मधुबनी, प्रशांत किशोर सोमवार 22 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे। मधुबनी पहुंचने पर सबसे पहले वे पंडौल प्रखंड के नरपति नगर पहुंचे। नरपति नगर में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सूरज नारायण जी के स्मारक पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रशांत किशोर ने नरपति नगर और सकरी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं और महिलाओं के साथ जन सुराज की सोच पर विस्तार से चर्चा की। प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज के माध्यम से वो चाहते हैं कि बिहार के सभी सही लोग, सही सोच के साथ एक मंच पर आएं और विकसित बिहार के लिए सामूहिक प्रयास करें। इस अभियान का मकसद सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन है। प्रशांत किशोर ने मधुबनी के एक स्थानीय होटल में जिले के 500 से अधिक युवाओं के साथ भी जन सुराज की सोच के साथ संवाद किया। राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले युवाओं ने प्रशांत किशोर से उनके सोच और बिहार के विकास के लिए जन सुराज की परिकल्पना से जुड़े सवाल पूछे और उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत मधुबनी के दो दिन के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का पहला दिन था।
सोमवार, 22 अगस्त 2022
बिहार : जन सुराज की सोच को लेकर मधुबनी पहुंचे प्रशांत किशोर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें