समस्तीपुर 30 अगस्त, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अवसादग्रस्त है, जिससे इसके नेता प्रदेश की नीतीश सरकार पर अर्नगल आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। श्री कुशवाहा ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार की सत्ता गंवाने के बाद भाजपा के नेता अवसादग्रस्त हो गए हैं। यही वजह है कि भाजपा के नेता राज्य की नीतीश सरकार पर अनर्गल आराेप लगा रहे हैं और लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा बिहार के बाद केंद्र की सत्ता से भी बेदखल होगी। जदयू नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब प्रदेश मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी तब भाजपा को बिहार में जंगलराज नहीं दिख रहा था और आज महागठबंधन की सरकार बनते ही उन्हें जंगलराज दिखने लगा है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केन्द्रीय ऐजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिहार में नहीं घुसने देने जैसी कोई बात ही नहीं हुई है।
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
बिहार : सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा अवसाद में : कुशवाहा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें