मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 21 प्रखंडों के एक एक पंचायतों में पंचायत सरकार भवन पर नियमित रूप से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा भी स्वयं इन कैंपों के संचालन का जायजा लेने एवम पंचायतो में चल रही योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम रहिका प्रखंड के ककरौल दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत लगे कैंप में पंहुचे। इस दौरान उनके द्वारा +2 उच्च विद्यालय ककरौल की चहारदीवारी तैयार करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत के छात्र छात्राओं के हित में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय से जुड़े मैदान में विभागीय निर्देश के अनुरूप स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव उपस्थापित करें। उन्होंने पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्यों के प्रभार सौंपने के लंबित पड़े कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से मांगपत्र के माध्यम से डुमरी चौधरी टोल से ट्रिनिटी स्कूल के पास की सड़क तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनने वाली सड़क के अपूर्ण पड़े कार्य को पूर्ण करवाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता आर डब्लू डी को निर्देश दिया कि इस लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं। उन्होंने कैंप में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंप के आयोजन के दौरान प्राप्त होने वाले सभी परिवादों पर आज के ही दिन तत्परता दिखाते हुए कार्रवाइयों का निष्पादन कर लें। इसके पश्चात जिलाधिकारी कलुआही प्रखंड के मलमल दक्षिणी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर आयोजित कैंप के निरीक्षण के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से भी आज के दिन प्राप्त सभी परिवादो को आज ही निष्पादित कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रभार का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा पंचायत के वार्ड संख्या 01 एवं 02 के अंतर्गत संचालित होने वाले विकास कार्यों का भी जायजा लिया गया। इस क्रम में उन्होंने पाया कि अधिकांश घरों में जल आपूर्ति की जा रही है। परंतु, कुछ घरों में कनेक्शन का कार्य छूट गया है। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल्द से जल्द इसे पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के पंप ऑपरेटर का मानदेय भुगतान समय से किया जाए और सभी पंचायतों से नल जल योजना में आने वाली दैनिक कठिनाइयों को दुरुस्त करने के लिए प्लंबर को टैग किया जाए । दोनों कैंपों के आयोजन स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 31 अगस्त 2022
मधुबनी : सभी 21 प्रखंडों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें