जेईई में जालौन के कनिष्क ने किया यूपी टॉप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

जेईई में जालौन के कनिष्क ने किया यूपी टॉप

jalaun-s-kanishk-tops-in-jee
उरई 08 अगस्त, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कनिष्क शर्मा ने हाल ही में देश भर में सम्पन्न हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में प्रदेश भर में टॉप किया है। परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जनपद के होनहार कनिष्क ने शत प्रतिशत अंक हासिल करते हुए यूपी में टॉप किया है। छात्र की इस उपलब्धि से परिजनों के साथ साथ जिले भर के लोगो के बीच जबरदस्त खुशी का माहौल है। छात्र के परिजनों व शिक्षकों ने रिजल्ट घोषित होते ही छात्र को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी। साथ ही छात्र को देर शाम तक बधाई देने वालो का हुजूम लगा रहा। जुलाई माह में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई का आज परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जिसमें जालौन के उरई निवासी छात्र कनिष्क शर्मा ने पूरे यूपी में अव्वल अंक हासिल करते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इससे पहले छात्र कनिष्क ने सीबीएसई इंटरमीडिएट के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में जनपद टॉप किया था। उरई के मुहल्ला शिवपुरी निवासी छात्र कनिष्क की इस उपलब्धि से उसे बधाई देने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्र के परिजनों ने उसे माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। कनिष्क के पिता पेशे से शिक्षक हैं और मां ग्रहणी हैं। इस उपलब्धि का श्रेय कनिष्क ने अपने माता पिता व शिक्षकों को देते हुए बताया कि 8 से 10 घण्टे की पढ़ाई करते हुए उसने यह मुकाम हासिल किया है। वह भविष्य में बीटेक कर आईएएस बनना चाहता है। वहीं छात्र के पिता ने कहा कि पढ़ाई में कनिष्क शुरू से ही होनहार रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करने के बाद उसने अब जेईई की परीक्षा में यूपी टॉप कर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: