लखनऊ, 03 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 15 अगस्त को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को पत्र लिख कर बधाई देने की पहल की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि देशव्यापी स्तर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरु किये गये ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत उत्तर प्रदेश के घर घर में ‘सीएम योगी की पाती’ पहुंचेगी। मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पत्र में मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ अपना विशेष संदेश देंगे। एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घर घर पत्र पहुंचेगा। पत्र के लिफाफे के ऊपर ‘योगी की पाती’ लिखा है। वहीं पत्र का शीर्षक है, ‘आजादी का अमृत महोत्सव : प्रदेश वासियों के नाम पाती।’ पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आमजनमानस को अपना लिखित संदेश देंगे। इसके लिये सरकार ने वृहद अभियान की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसका मकसद प्रदेश के 03 करोड़ घरों में मुख्यमंत्री योगी का पत्र पहुंचाना है।
बुधवार, 3 अगस्त 2022
स्वतंत्रता दिवस पर घर घर पहुँचेगी ‘योगी की पाती’
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें