पटना: आज गुरुवार को विधानपरिषद के विशेष सत्र के दूसरे दिन भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमकर लताड़ लगाई। बिहार विधानपरिषद में आज नये सभापति देवश चंद्र ठाकुर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के नाम का भी ऐलान हुआ। सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर हमला किया विधान परिषद में नये सभापति के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जबाव देते हुए कहा कि उनका पॉलिटिकल डीएनए कभी भी कहीं भी चले जाने वाला है। इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि आप पहले हमारे दल में थे, फिर जेडीयू में रहे इसके बाद भाजपा में आ गये। आप तो हर जगह घूमते रहे। इसी पर सम्राट चौधरी ने विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल कहां से आ गया। यह राजतंत्र नहीं है। नीतीश जी कहां से आए हैं। इनका यही तो कैरेक्टर है।बिहार का डीएनए नीतीश जी ने तय कर दिया है। पॉलिटिकल डीएनए। ये कहीं भी जा सकते हैं। विवाद बढ़ता देख नए सभापति ने कहा कि आज विवाद का दिन नहीं है। इसके लिए आगे समय मिलेगा। इसके बाद सदन के बाहर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता एक-.एक पाई का हिसाब लेगी। स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार की घोषणा को उन्हें हम बार-बार याद दिलाते रहेंगे। सिर्फ कुर्सी के लिए घोषणा से काम नहीं चलने वाला। काम भी करना होगा।
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022
बिहार : सीएम का DNA…कहीं भी जा सकते नीतीश : सम्राट चौधरी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें