- 25 एवम 26 अगस्त को राजस्व कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की होगी जाँच।
मधुबनी, सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु मधुबनी जिला के लिए कुल-208 सफल अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सफल कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। विभागीय पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी, द्वारा राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति को लेकर सफल अभ्यर्थियों से एक शपथ पत्र प्राप्त कर नियुक्ति की कार्रवाई वाट्सन स्कूल में दिनांक-25.08.2022 एवं दिनांक-26.08.2022 तक 05 टेबुलों के माध्यम करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र पत्रों के जांचोपरान्त प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यार्थियों से इस आशय का शपथ पत्र लिए जाने का निर्देश है कि उनके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी इस प्रक्रिया के पश्चात हीं चयनित अभ्यर्थियों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में योगदान के पश्चात 3 महीने के अंदर उनके प्रमाण पत्र का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संतुष्टि निर्गत की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें