देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 206.88 करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 206.88 करोड़

corona-vaccinations-in-the-country-is-206.88-crore
नयी दिल्ली, 09 अगस्त, देश में पिछले 24 घंटों में मंगलवार सुबह तक 31,95,034 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ अभी तक कुल 206.88 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,751 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,174,650 हो गयी। कोरोना संक्रमण से 16,412 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 4,35,16,071 हो गयी है। जबकि इसके संक्रमण से 32 मरीजों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 526772 हो गयी है। इसी बीच, सक्रिय मामले की संख्या 3703 घटने से इनकी कुल संख्या 131807 रह गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.30 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.51 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,63,855 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87.85 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। कनार्टक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 646 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11252 रह गई है। इस दौरान 1662 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 3969691 पहुंच गयी है और इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40163 हो गया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के 561 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 7484 रह गई है। इस दौरान 1927 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 1937079 पहुंच गयी है और इस महामारी से छह और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26336 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना सक्रिय मामले 545 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 7302 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2070731 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21400 हो गया है। तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 481 सक्रिय मामले घटकर 9408 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3506229 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा 38033 पर स्थिर रहा। केरल में पिछले 24 घंटे में 477 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 10179 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6650001 हो गयी है। इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 70582 पर बरकरार है।


देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 443 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5440 हो गये हैं। इस दौरान 288 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2079670 तक पहुंच गयी है और एक लोगों की इस महामारी से मौत होने पर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23576 हो गया है। राजस्थान में कोरोना 375 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3813 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1284411 तक पहुंच गया है। इस अवधि में किसी मरीज की मृत्यु नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 9590 पर बरकरार है। पंजाब में सक्रिय मामले 274 बढ़कर 12429 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 747101 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से दो और मरीजों के मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17832 हो गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 43 घटकर 11968 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7900626 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से चार और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148143 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामलों की संख्या 243 घटकर 5667 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 816506 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 4111 पर बरकरार है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामलों की संख्या 182 बढ़कर 3509 तक पहुंच गई है, जबकि 302 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1150421 तक पहुंच गया है। राज्य में एक और मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14072 हो गया है। हरियाणा में 87 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4598 रह गयी है। इस दौरान 906 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1021547 तक पहुंच गयी है, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10650 तक पहुंच गया है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 259 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5045 रह गयी है। इस दौरान 711 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 460380 तक पहुंच गयी हैं। राहत की बात यह रही की इस अवधि में इस महामारी से किसी की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 4776 पर स्थिर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: