हांग कांग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

हांग कांग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की परीक्षा

indian-batting-test-against-hong-kong
दुबई, 30 अगस्त, भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में बुधवार को हांग कांग का सामना करेगी, जहां भारतीय बल्लेबाजी की आक्रामकता की परीक्षा होगी। भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से मुकाबला किया था। इस मैच में भारत ने भले ही पांच विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन एक समय पर टीम मुश्किल स्थिति में थी। कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 18 गेंद खेलकर 12 रन बनाये, वहीं लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव भी साधारण प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे। पाकिस्तान ने भारत को 148 रन का मामूली लक्ष्य दिया था, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण रोहित शर्मा की टीम हार की कगार पर थी। भारत बुधवार को जब आईसीसी के सहयोगी राष्ट्र हांग कांग से मैच खेलेगा तो उसकी बल्लेबाजी पद्धति की परीक्षा होगी। भारतीय टीम से उम्मीद की जाएगी कि वह अपनी आक्रामकता की सीमाओं को परखने का प्रयास करे। भारत और हांग कांग जब 2008 में पहली बार एशिया कप के एकदिवसीय प्रारूप में आमने-सामने आये थे तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाये थे, और इसके बाद हांग कांग को मात्र 118 रन पर ऑलआउट कर दिया था। अब दोनों देश एशिया कप 2022 में पहली बार टी20 प्रारूप में मुकाबला करेंगे। यहां भारत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को आजमाते हुए हांग कांग को बड़े से बड़ा लक्ष्य देना चाहेगा। केएल राहुल और विराट कोहली के एकादश में लौट आने के बाद भारत के शीर्ष क्रम पर भी सबकी नजर होगी। दूसरी ओर, हांग कांग के कप्तान निजाकत खान 2022 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। निजाकत ने एशिया कप 2018 के भारत बनाम हांग कांग मैच में भी 92 रनों की दमदार पारी खेली थी, जहां उनकी टीम भारत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से सिर्फ 26 रन से दूर रह गयी थी। हांग कांग के कप्तान इस बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिये संकट पैदा कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: