- सौहाद्रपूर्ण वातावरण में दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बातचीत। अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग,मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग,जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग,सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर हुई व्यापक चर्चा। । ।
मधुबनी, कल दिनांक 06 अगस्त 2022 को आयोजित भारत- नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा जनकपुरधाम, धनुषा, नेपाल पंहुचे। जहां बेहद गर्मजोशी से नेपाल के जिला स्तरीय प्रतिनिधि द्वारा समस्त दल का स्वागत किया गया। जनकपुरधाम के सीताशरण होटल में आयोजित यह बैठक भारत नेपाल सीमा पर आपसी सहयोग एवं समन्वय को और सुदृढ़ करने के मकसद से आयोजित किया गया था। सौहाद्रपूर्ण वातावरण वाले बैठक में दोनों देशों के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, दोनो देशों के जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। दोनों देशों से सटे सीमा क्षेत्र में प्रभावी व नियमित वाहन जांच को लेकर भी चर्चा की गई एवम कई विषयों पर आम सहमति भी बनी। नेपाल के प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे नेपाल के धनुषा जिले के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सुरेंद्र पौडेल द्वारा भारतीय जिला स्तरीय दल का हार्दिक अभिनंदन करते हुए भारत नेपाल में बेटी रोटी के संबंध की चर्चा की गई और सीमा के दोनो तरह आपसी तालमेल को नए सोपान तक ले चलने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच जो संबंध है उसकी तुलना किसी अन्य संबंध से नहीं की जा सकती। जिलाधिकारी मधुबनी ने भी नेपाल के आतिथ्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी दोनों देशों के बीच चले आ रहे मधुर संबंध को कायम रखने के लिए आपसी सूझ बूझ और समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नेपाल में अपने स्वागत को यादगार बताया। मौके पर नेपाल के दल में सीडीओ, धनुषा, सुरेंद्र पौडेल के साथ सीडीओ, सप्तरी, जनार्दन गौतम, सीडीओ, महोत्तरी, बासुदेव दहल, सीडीओ, सिरहा, लालबाबू कवारी, एसीडीओ, धनुषा, अनुज भंडारी, एसीडीओ, उपेंद्र नुपाने, एसीडीओ, सिरहा, आनंद पौडेल, सूप्रीटेंडेंट ऑफ नेपाल पुलिस, धनुषा, बसंत राजौरे, सूप्रीटेंडेंट ऑफ नेपाल पुलिस, महोत्तरि, कृष्ण प्रसाद पगेनी, सूप्रीटेंडेंट ऑफ नेपाल पुलिस, सिरहा, अर्जुन प्रसाद तिमिलसीना, सूप्रीटेंडेंट ऑफ नेपाल पुलिस, सप्तरी, अभी नारायण काफले, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स, नेपाल, 8वीं बटालियन, हेडक्वार्टर धनुषा, प्रकाश कुमार सुबेदी, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स, नेपाल, 9वीं बटालियन, हेडक्वार्टर महोत्तरी, दीपेंद्र गिरि, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स, नेपाल, 7वीं बटालियन, हेडक्वार्टर सिरहा, रमेश कुमार थापा, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स, नेपाल, 6वीं बटालियन, हेडक्वार्टर सप्तरी, प्रदीप खड़का व कस्टम ऑफिसर, सिरहा, जगदीश पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं, मधुबनी जिले के भारतीय दल से जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें