जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पदभार संभाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पदभार संभाला

jagdeep-dhankhar-takes-over-as-vice-president-and-chairman-of-rajya-sabha
नयी दिल्ली 11 अगस्त, श्री जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को राष्ट्र के चौदहवें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ को राष्ट्रपति मुर्मू द्रौपदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में‌ उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले श्री धनखड़ ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्री धनखड़ ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा किठाना गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय से की। इसके बाद, उन्होंने सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना और सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ में शिक्षा प्राप्त की। अपनी कॉलेज की शिक्षा के लिए, श्री धनखड़ ने महाराजा कॉलेज, जयपुर में प्रवेश लिया और बी.एससी. (ऑनर्स) भौतिकी की परीक्षा पास की। इसके बाद, उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री हासिल की। उन्होंने एक वकील के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया। श्री धनखड़ 1989 में झुंझुनू संसदीय क्षेत्र से संसद के लिए चुने गए थे। इसके बाद, उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। जुलाई 2019 में श्री धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: