जामिया का छात्र 16 अगस्त तक रहेगा एनआईए की हिरासत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

जामिया का छात्र 16 अगस्त तक रहेगा एनआईए की हिरासत

jamia-student-will-remain-in-nia-custody
नयी दिल्ली, 08 अगस्त, दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र मोहसिन अहमद को आतंकवादी समूह आईएसआईएस में कथित संलिप्तता के आरोप में 16 अगस्त तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। अहमद को शनिवार को नयी दिल्ली स्थित बाटला हाउस स्थित आवास से आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। अहमद पर भारत और विदेशों में आतंकवादी संगठन से सहानुभूति रखने वालों से धन एकत्र करने तथा उस धन को क्रिप्टोक्यूरेंसी के रूप में सीरिया तथा अन्य स्थानों तक पहुंचाने का आरोप है। यह गिरफ्तारी कई राज्यों में एनआईए की व्यापक जांच के बाद हुई है। एनआईए ने आईएसआईएस से संबंधित गतिविधियों के संबंध में मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन जिलों तथा गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले में तलाशी ली एवं छापेमारी की। इसके अलावा, बिहार के अररिया जिले में, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले तथा उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले में भी छापेमारी की गयी तथा तलाशी ली गयी। एनआईए ने 25 जून, 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत आईएसआईएस फंडिंग का मामला दर्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं: