झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अगस्त

सामाजिक महासंघ द्वारा ‘‘एक दवा निराली, 15 सैकेंड की ताली’’ का आयोजन 12 को

  • किन्नर समाज राष्ट्रीय ध्वज एवं भारत माता की महाआरती कर करेगा आगाज, किन्नर समाज की बहनों द्वारा सभी को बांधे जाएंगे रक्षा सूत्र, 

jhabua-news
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा शहर में एक अनूठा और अद्भुत आयोजन ‘‘एक दवा निराली, 15 सेकेंड की ताली’’ का वृहद स्तर पर आगामी 12 अगस्त, शुक्रवार को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक आयोजन किया जाएगा, जो इस बार राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति से परिपूर्ण रहेगा। जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आयोजन की मुख्य विशेषता में सबसे ऊंचे मंच पर स-सम्मान रखे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत माता की तस्वीर की आरती के साथ इसका आगाज किया जाएगा। महाआरती शहर के किन्नर समाज की बहनों द्वारा की जाएगी। इसके अलावा अन्य आकर्षण में आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर इस दिन रक्षाबंधन पर्व होने से समस्त आंगतुकों को प्रवेश द्वार पर ही तिलक कर रक्षा सूत्र किन्नर समाज की बहनों द्वारा बांधे जाएंगे। ‘‘हर घर, तिरंगा महाभियान’’ के अंतर्गत सेल्फी पाईंट बनाया जाएगा। पूरे गार्डन को राष्ट्रीय थीम पर एवं ब्लूनस, चमकीली पन्नीयों आदि से सुंदर रूप से सजाया जाएगा। समापन पर 1500 निःशुल्क तिरंगो का भी वितरण कर प्रत्येक नागरिक से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आव्हान किया जाएगा।


लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

उक्त वृहद और अनूठे आयोजन को लेकर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ की महत्पूर्ण बैठक 9 अगस्त, मंगलवार को दोपहर स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना, वरिष्ठ अरविन्द व्यास, पीडी रायपुरिया, प्रदीपकुमार अरोरा ‘पीकू भाई’, विनोदकुमार जायसवाल, कमलेश पटेल, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, महेश बैरागी, महासंघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोरा, डॉ. संतोष प्रधान, पं. विष्णु व्यास, अब्दुल रहीम ‘अब्बु दादा’, महिलाओं में श्रीमती कुंता सोनी, अनिता जाखड़, हरिप्रिया निगम आदि ने अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए। वृहद आयोजन के क्रम में ही 15 निःशुल्क झंडों की व्यवस्था सामजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना की ओर से की गई है। 5 हजार निमंत्रण-पत्रक के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार संदीप जैन ‘राजरतन’ है। वहीं शहर में 5 होर्डिंग युवा व्यवसायी राकेश बिलवाल के सौजन्य से लगाए गए है।


क्या है अरूण ऋषि स्वर्गीय की विशेषताएं ... ?

सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री ने बताया कि अरूण ऋषि वह जाना पहचाना नाम है, जिनके पिछले दो दशक में देश और दुनिया में ‘‘एक दवा निराली, 15 सेकेंड की ताली’’ के नाम से कई बड़े और व्यापक स्तर पर कार्यक्रम हो चुके है। वह अपने एक ही अलग अंदाज में हास्य, मनोरंजन और ज्ञानवर्धक विद्याओं के माध्यम से तालियां बजाकर तन-मन को स्वस्थ रहने के गुर सिखाते है। उनका अब तक कई बड़े मंचों पर सम्मान भी हो चुका है। वह अपने नाम के पीछे जीवित होते हुए भी स्वर्गीय लगाते है वहीं अपनी दिनचर्या में कई आवश्यक वस्तुओं का उन्होंने परित्याग किया है। उनकी जीवन शैली को जानना और उनसे स्वस्थ रहने के गुर सिखना काफी रोचक है।


वरिष्ठ समाजसेवी राजेश नागर का किया जाएगा अभिनंदन

सामाजिक महासंघ के संगठन मंत्री हरिश शाह लालाभाई ने बताया कि भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ महाभियान अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम मको‘‘प्राकृतिक जीवन जीने की कला’ नाम दिया गया है। इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश नागर, जिनके माध्यम से भी पूर्व में उक्त अद्भूत आयोजन वर्ष 2014 में हो चुका है, इस बार यह आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उनका भी अभिनंदन किया जाएगा। समारोह में अतिथि के रूप में जिलाधीश सोमेश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। सामाजिक महासंघ के समस्त पदाधिकारी-सदस्य और मातृ शक्तियां इस दौरान राष्ट्रीय थीम की ड्रेस-कोड में मौजूद रहेगी। सामाजिक महासंघ द्वारा उक्त आयोजन में शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, समाजजनों, गणमान्यजनों, बुद्धिजीवी और सभी लोगांे से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की गई है।


आगामी नगरपालिका निवार्चन और ‘‘हर घर-तिरंगा’’ महाभियान में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करते हुए सफल बनाना है - दौलत भावसार

  •  कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दीवान डामोर का किया गया स्वागत

jhabua-news
झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के निर्देशानुसार भाजपा मंडल झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक 9 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें जिला भाजपा, भाजपा के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, पार्षदगण तथा वार्ड प्रभारियांे ने भी सहभागिता की। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में भाजपा जिला मंत्री बंसती बारिया एवं विश्वनाथ सोनी तथा भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओच्छबलाल जैन मौजून रहे। प्रारंभ में अतिथियांे ने भारत माता एवं पं. दिनदयाल उपाध्याय तथा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद स्वागत उद्बोधन भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने देते हुए बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला कि आगामी नगरपालिका चुनाव एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ महा-अभियान को वृहद रूप प्रदान करने एवं सफल बनाने हेतु उक्त आयोजन किया गया है।


नगरपालिका चुनाव में जिसे भी मिले टिकीट, उसका विरोध ना करे

पश्चात् बैठक प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने अपने उद्बोधन में ‘‘हर घर तिंरगा’’ महाभियान के तहत शहर के प्रत्येक वार्डों में वार्ड पार्षद एवं प्रभारियों के सहयोग से ढोल-धमाकों के साथ टोलियां बनाकर हर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया। साथ ही बताया कि देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, इसेस एक दिन पूर्व 14 अगस्त की रात कुछ कांग्रेसी मानसिकता के नेताओं ने भारत का बंटवारा किया था। भारत से पाकिस्तान और बांगलादेश को अलग किया था, इसके विरोध में भाजपा द्वारा आगामी 14 अगस्त को मौन जुलूस निकालकर सभा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता श्री भावसार ने आगे कहा कि आगामी नगरपालिका चुनाव में वार्डों से चाहे जिन प्रत्याशियों को भी पार्टी से टिकीट मिले, हमे उनका विरोध नहीं करते हुए एकुजट होकर उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही निर्वाचन नामावली एवं जनगणना के कार्य मंें प्रत्येक वार्डों में भाजपा द्वारा बनाए गए वार्ड प्रभारियों और कार्यकर्ताओ को प्रशासनिक कर्मचारियों के सा साथ रहकर निर्वाचन नामावली और जनगणना की प्रक्रिया पूर्ण करवाना है।


पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मतभेद की भावना किसी भी हालात में ना लाए

बैठक में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओएल जैन ने कहा कि भारत सरकार एवं मप्र सरकार की मंशा अनुसार हम सभी को मिलकर आगामी 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ महाभियान को सफल बनाने के साथ नगरपालिका चुनाव में भी मिलकर कार्य करना है। भाजपा जिला मंत्री श्रीमती बसंती बारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे पिछले नगरपालिका चुनाव जैसी गलती नहीं करते हुए इस बार मत होकर पार्टी से चाहे प्रत्येक वार्डों से जिस उम्मीद्वार को टिकीट मिले, हमे मनभेद और मतभदे बुलाकर उनके पक्ष में पूर्णतः प्रचार-प्रसार मंें जुट जाना है। इस बार नगरपालिका परिषद् पर भाजपा का कब्जा होना चाहिए।


इनका किया गया सम्मान

बाद सम्मान के क्रम में भाजपा मंडल झाबुआ अंतर्गत आने बाली तीनो पंचायतों में भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी बहादुर हटिला, जनपद प्रत्याशी अजय ‘अमरू’ डामोर की माताजी एवं ग्राम पचंायत गोपालपुरा में सरपंच श्रीमती मुन्नी पति धन्नू भूरिया के विजयी होने तीनों का अतिथियों ने  पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने कांग्रेस की परिवारवाद की नीति छोड़कर भाजपा की रीति- नीति से प्रभावित होकर करडावद बड़ी निवासी दीवान डामोर के भाजपा में शामिल होने पर उनका भी स्वागत कर सदस्यता ग्रहण करवाई गईं।


निःशुल्क तिरंगे किए गए वितरित

बैठक के समापन पर सभी को भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से निःशुल्क तिरंगों का भी वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ खड़े होकर सभी ने ‘‘भारत माता, वंदे मातरम्’’ और पार्टी के भी घोष लगाए। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। अंत में आभार भाजपा मंडल महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जुवानसिंह गुंडिया ने माना।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेन्द्रकुमार तिवारी एवं जितेन्द्र पटेल, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, वरिष्ठ यशवंत भंडारी, भाजपा मंडल झाबुआ के पदाधिकारियों में राजेश मेहता, मितेश गादिया, श्रीमती शोभा राकेश कटारा, मंडल मंत्री राजेश थापा, किशोर भाबर, राजा ठाकुर, अतीक भाबर, यूनुस कुरेशी, पार्षद अजय सोनी, नरेन्द्र राठौरिया, नरेन्द्र संघवी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, युवा भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़, शैलेष बिट्टू सिंगार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रभव वाखला, भाजयुमो झाबुआ मंडल अध्यक्ष शक्तिंिसह देवड़ा, भाजपा स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा, मोनू भूरिया, मुकेश गवली, नरेन्द्र पंवार, सुजान सांकला जी, जगदीश पंवार, दीपक सोनी, आशीष सिंगार, अभिजीतसिंह बेस, अक्षय जैन, रवि थापा, श्रीमती रतनी भगोरा, मीनू मकवाना, सुनीता वर्मा, स्मृति भट्ट सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की मातृ शक्तियों ने शिव पुराण कथा का लिया लाभ, 


jhabua-news
झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास में विगत 1 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल की ओर से शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया। अंतिम दिन कथा का श्रवण करने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की मातृशक्तियं भी एक जैसे परिधानों में सज-संवर कर पहुंची। कथा श्रवण बाद महासंघ की ओर से सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. जितेन्द्र नागर, सैलाना (रतलाम) का सभी ने मिलकर अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौर, पूर्व उपाध्यक्ष उषा पंवार, सचिव शीतल जादौन, कार्यकारी अध्यक्ष मनीषा राठौर, सांस्कृतिक सह-सचिव नीता एवं हितिका सांखला, सांस्कृतिक सचिव, दीपिका चौहान, महामंत्री पूजा जादौन, संगठन महामंत्री शिवकुंवर सांखला, संगठन मंत्री अनिता पंवार, हंसा झाला, कृष्णा राठौर के साथ सविता राठौर, अनिता राठौर, कृष्णा कवर सांखला, साधना सोलंकी, प्रीति कृष्णावत कथा वाचक पं. नागर से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए उनका तिलक कर, पुष्पमाला और शाल-श्रीफल से स्वागत किया। इस दौरान समस्त मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक मनकामेश्वर महादेवजी के जयकारे के साथ देश की आजादी के 75वंे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आजादी के नायकों को याद करते हुए उनके भी सामूहिक जयघोष लगाए।


झाबुआ के मनकामेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई शिवजी की शाही सवारी, 


jhabua-news
झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवजी की शाही पालकी निकाली गई। इस बार श्रावण मास में मंदिर में शिव पुराण कथा का भी विशेष आयोजन किया गया। कथा की 8 अगस्त, सोमवार को विश्रांति पर मनकामेश्वर महादेवजी की शाही सवारी के साथ कथा की पोथी का भी चल समारोह साथ में निकला। जिससे भक्तों में दुगुना उत्साह रहा। समापन पर मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का भी भव्य आयोजन रखा गया। जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक देवेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास में मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। महीने के प्रत्येक सोमवार को मंदिर मंें प्रातःकाल भगवान का महाभिषेक के साथ रात्रि में पूरे मंदिर पर विद्य़ुत सज्जा कर भगवान की सुंदर झांकियां भी सजाई गई। अंतिम सोमवार को हर बार की तरह इस बार की मनकामेश्वर महादेवजी को शहर भ्रमण करवाते हुए भव्य शोभायात्रा निकली। मंदिर में 1 से 8 अगस्त तक शिव पुराण कथा का विशेष आयोजन श्री मनकामेश्वर मंदिर महिला मंडल समिति की ओर से किया गया। जिसमें रतलाम सैलाना से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. जितेन्द्र नागर एवं उनकी भजन मंडली द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा के माध्यम से श्रावण मास में शिव की भक्ति-आराधना के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ ही सृष्टि रचियता भोलेनाथजी की लीलाओं का भी वर्णन किया। कथा का प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रवण कर धर्म लाभ लिया।


बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

8 अगस्त, सोमवार, शाम 5.30 बजे मनकामेश्वर महादेव मंदिर से शिवजी की शाही पालकी के साथ निकले पोथी के चल समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। सबसे आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे बालक केसरिया ध्वज लहराते हुए चले। बालिकाओं और युवतियों ने अपने हाथों में झांझ, मजीरे और डमरू लेकर जगह-जगह तिराहो-चौराहों पर नृत्य किया। इसके पीछे पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। पोथी को लेकर चलने में भक्तों में उत्साह बना रहा। सबसे पीछे आयोजक श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं श्री मनकामेश्वर महिला मंडल की मातृ शक्तियां एक जैसे लाल और हरे ड्रेस कोर्ड में सम्मिलित हुई। सबसे पीछे विशेष बग्घी में कथा वाचक पं. जितेन्द्र नागर विराजमान हुए। मुख्य आकर्षण में सजी-धजी पालकी में मनकामेश्वजी को लेकर युवाजन चले।


सार्वजनिक गणेश मंडल एवं श्री गौवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट ने किया सम्मान

चल समारोह शहर के राजवाड़ा से नेहरू मार्ग होते हुए श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा पहुंचने पर यहां सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाड़ा एवं श्री गौवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, नीरंजन चौहान, शशिकांत त्रिवेदी, जितेन्द्र शाह, शेषनारायण मालवीय, मधुकर शर्मा, मनोज कोठारी, जितेन्द्र पटेल आदि ने मनकामेश्वर महादेवजी के दर्शन कर विशेष बग्गी में सवार पं. जितेन्द्र नागर का अभिनंदन भी किया। यह चल समारोह आगे चलने पर आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट सहित अन्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचा।


देर रात तक मंदिर में लगी रहीं भक्तों की भीड़

रात्रि करीब 8.30 बजे मंदिर में श्री मनकामेश्वर महादेवजी की महाआरती की गई। बाद महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तजनों को स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी और केसरिया दूध का वितरण हुआ। जिसका सैकड़ों भक्तों ने लाभ लिया। रात्रि में मंदिर पर की गई आकर्षक वि़द्युत सज्जा और सुंदर झांकी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं श्री मनकामेश्वर महिला मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: