पटना 31 अगस्त, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आज राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता का आह्वान किया। श्री राव ने बुधवार को हैदराबाद से यहां पहुंचने पर श्री कुमार से मुख्यमंत्री सचिवालय में मुलाकात की और देश की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इस वर्ष 09 अगस्त को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने और बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने के बाद किसी भी शीर्ष विपक्षी नेता के साथ श्री कुमार की यह पहली मुलाकात है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने श्री कुमार के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बन गई है। व्यापक राष्ट्रीय हित में मोदी सरकार से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी एकता के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुक्त भारत’ का आह्वान किया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पिछले आठ वर्षों में देश भर में सभी क्षेत्रों में गिरावट और अराजकता दिखाई दे रही है। श्री राव ने श्री कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की संभावना के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विपक्षी दलों के परामर्श के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला किया जाएगा।
बुधवार, 31 अगस्त 2022
बिहार : केसीआर और नीतीश ने विपक्षी एकता का आह्वान किया
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें