बिहार : केसीआर और नीतीश ने विपक्षी एकता का आह्वान किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अगस्त 2022

बिहार : केसीआर और नीतीश ने विपक्षी एकता का आह्वान किया

kcr-and-nitish-call-for-opposition-unity
पटना 31 अगस्त, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आज राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता का आह्वान किया। श्री राव ने बुधवार को हैदराबाद से यहां पहुंचने पर श्री कुमार से मुख्यमंत्री सचिवालय में मुलाकात की और देश की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इस वर्ष 09 अगस्त को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने और बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने के बाद किसी भी शीर्ष विपक्षी नेता के साथ श्री कुमार की यह पहली मुलाकात है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने श्री कुमार के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बन गई है। व्यापक राष्ट्रीय हित में मोदी सरकार से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी एकता के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुक्त भारत’ का आह्वान किया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पिछले आठ वर्षों में देश भर में सभी क्षेत्रों में गिरावट और अराजकता दिखाई दे रही है। श्री राव ने श्री कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की संभावना के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विपक्षी दलों के परामर्श के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: