मधुबनी, आज शनिवार को दोपहर 3 बजे श्री दुर्गा माता मंदिर रामपुर के जगमोहन प्राँगण में इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा पर आमसभा का आयोजन किया गया था जिसमें .. ग्रामीणों द्वारा विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पुराने समिति को विगठित कर नये समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निम्न रूप से कमिटी गठन किया गया है।अध्यक्ष-श्री श्यामदेव मिश्र, उपाध्यक्ष-श्री प्रेमकुमार झा , सचिव- श्री संजय कुमार झा, उप सचिव-अरविंद मिश्र (लड्डू), कोषाध्यक्ष- श्री विकाउ झा, सहायक कोषाध्यक्ष- श्री स्वेताम्बर मिश्र, व्यवस्थापक .श्री सुरेंद्र मिश्र, सदस्य 1.विकाश कुमार झा【रामपुर】 , 2. सुजीत कुमार मिश्र【रामपुर】, 3.रतीश मिश्र【 रामपुर】, 4.आशुतोष रंजन 【रामपुर】, 5.सुभाष मिश्र (रामपुर) एवम समस्त ग्रामवासी दुर्गा पूजा समिति रामपुर के सदस्य मनोनीत किये गए है। ग्रामीणों ने समिति पर यह विश्वास जताया है कि समिति शालीनता व अपेक्षित व्यवहार के साथ पूजा का निष्पादन करेगी। साथ ही आगामी दुर्गा पूजा के लिए 500000 (पाँच लाख) रुपये का बजट सर्वसहमति से अनुमोदित किया गया है।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
मधुबनी : ग्रामीणों ने पुराने समिति विगठित कर नए समिति का किया गठन।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें