मधुबनी : जल संसाधन मंत्री ने कई सिंचाई योजनाओं का किया लोकार्पण एवं कार्यारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

मधुबनी : जल संसाधन मंत्री ने कई सिंचाई योजनाओं का किया लोकार्पण एवं कार्यारंभ

  • हर गांव तक सड़क और हर घर तक बिजली के बाद हर खेत तक पानी पहुंचने से विकास को मिलेगी नई गति : संजय झा 
  • वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने से कृषि क्षेत्र का होगा कायाकल्प : संजय झा 
  • जल संसाधन मंत्री  ने मधुबनी जिले में कई सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण/ कार्यारंभ और कई किया बाढ़ सुरक्षात्मक योजनाओं का लोकार्पण किया 

madhubani-news-today
मधुबनी, 5 अगस्त,  जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत मरूकिया ग्राम में दो महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण/ कार्यारंभ किया और बेनीपट्टी प्रखंड के त्रिमुहान में आयोजित कार्यक्रम में धौंस नदी के दाएं तट पर कई कटाव निरोधक कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पश्चिमी कोसी नहर परियोजना और 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' पहुंचाने की योजनाओं को तेजी से पूरा करने, बाढ़ अवधि में सभी तटबंधों की सतत निगरानी एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत मरूकिया ग्राम में ड्रेनेज चैनल की खुदाई और दो अदद बॉक्स कल्वर्ट का लोकार्पण किया तथा सोनी नदी पर गेटेड वीयर के निर्माण का कार्यारंभ किया। जल संसाधन विभाग की इस योजना में परोहा धार के अवरुद्ध प्रवाह को पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के दायें किनारे में विंदु दूरी 116.78 से 124.40 तक के समानान्तर ड्रेनेज चैनल बनाकर सोनी नदी, जो पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के विंदु दूरी 116.68 पर निर्मित सीडी से गुजरती है, में मिलाने का प्रावधान किया गया है। ड्रेनेज चैनल के अलाइनमेंट में पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के विंदु दूरी 123.60 एवं 117.80 पर दो अदद बॉक्स कल्वर्ट का भी निर्माण किया गया है। इस योजना से चतरा एवं गोबरौरा पंचायत के मरूकिया गोबरौरा, भटचौरा, औरही, सिधपकला आदि गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। श्री संजय कुमार झा ने सोनी नदी पर 9 मीटर के गेटड वीयर के निर्माण कार्य का कार्यारंभ भी किया। सोनी नदी में अक्टूबर-नवंबर में पानी घट जाने के बाद क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पाती है। इस समस्या के निदान के लिए सोनी नदी पर गेटेड वीयर का निर्माण कर पुरानी मृतप्राय धार में हेड रेगुलेटर से पानी प्रवाहित किया जाएगा। साथ ही नदी के दोनों ओर छोटा बांध का निर्माण कर आउटलेटों के द्वारा पानी नदी के दोनों ओर के खेतों में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे खजौली प्रखंड के मरूकिया, चतरा गोबरौरा, बाबूबरही प्रखंड के भटचौरा, बरुआर एवं चौराही तथा लदनिया प्रखंड के सिधपकला गांव के किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना का कमांड क्षेत्र 2050 हेक्टेयर है और इसे 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' निश्चय योजना के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर मरूकिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निश्चय के अनुरूप वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से कार्य किए जा रहे हैं। हर गांव तक सड़क और हर घर तक बिजली पहुंचने के बाद अब हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने से प्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी और कृषि क्षेत्र का कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि दशकों से अधूरी पड़ी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शुरू हुआ। इसके तहत बड़े पैमाने पर संरचनाओं का निर्माण हुआ और हो रहा है। इस वर्ष खरीफ सीजन में उग्रनाथ शाखा नहर सहित मधुबनी जिले के कई इलाकों में पहली बार नहर का पानी पहुंचा है। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को अगले वर्ष पूर्ण करने के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इस महत्वाकांक्षी नहर परियोजना से मधुबनी जिले के दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: