मुंबई 09 अगस्त, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपना पदभार संभालने के करीब 40 दिनों के बाद मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 18 नये चेहरों को शामिल किया और इसके साथ ही मंत्रियों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गयी। आज के मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के बागी शिंदे गुट के नौ तथा सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के भी नौ विधायक शामिल किये गये। सभी नये मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस समेत कुल 20 मंत्री हो गये। शपथ लेने वालों में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, शिंदे समूह के गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे, उदय सामंत शामिल हैं. तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगलप्रभात लोढ़ा और अन्य शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मौजूद थे। श्री शिंदे की नई टीम में सभी के सभी मंत्री करोड़पति हैं। इसमें सबसे ज्यादा संपत्ति मालाबार हिल्स सीट से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के पास है।
मंगलवार, 9 अगस्त 2022
महाराष्ट कैबिनेट का विस्तार,मंत्रियों की संख्या 20 हुई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें