महाराष्ट कैबिनेट का विस्तार,मंत्रियों की संख्या 20 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

महाराष्ट कैबिनेट का विस्तार,मंत्रियों की संख्या 20 हुई

maharashtra-cabinet-expanded
मुंबई 09 अगस्त, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपना पदभार संभालने के करीब 40 दिनों के बाद मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 18 नये चेहरों को शामिल किया और इसके साथ ही मंत्रियों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गयी। आज के मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के बागी शिंदे गुट के नौ तथा सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के भी नौ विधायक शामिल किये गये। सभी नये मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस समेत कुल 20 मंत्री हो गये। शपथ लेने वालों में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, शिंदे समूह के गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे, उदय सामंत शामिल हैं. तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगलप्रभात लोढ़ा और अन्य शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मौजूद थे। श्री शिंदे की नई टीम में सभी के सभी मंत्री करोड़पति हैं। इसमें सबसे ज्यादा संपत्ति मालाबार हिल्स सीट से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: