‘मोटकी दुल्हनिया’ में नजर आयेगी नेहा श्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

‘मोटकी दुल्हनिया’ में नजर आयेगी नेहा श्री

neha-shree-will-be-seen-in-motki-dulhania
मुंबई, 16 अगस्त, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री नेहा श्री फिल्म ‘मोटकी दुल्हनिया’ में काम करती नजर आयेंगी। नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मोटकी दुल्हनिया’की शूटिंग पूरी हो गयी है।इस फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री नेहा श्री है जबकि लीड एक्टर रिषभ कश्यप गोलू है। इस फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर है। ‘मोटकी दुल्हनियां’महिला परिवेश की कहानियों पर केंद्रित होगी। नेहाश्री ने बताया कि ‘मोटकी दुल्हनिया’ के रोल में फिट बैठने के लिए दो वर्षों तक अपने शरीर पर खूब वर्क आउट किया,वजन भी बढ़ाया जिससे अपने कैरेक्टर में पूरी से ढल जाउं।रिषभ कश्यप गोलू ने कहा, यह फ़िल्म भोजपुरी में एक अलग ही मिसाल पेश करेगी,जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी'। निर्देशक रितेश ठाकुर ने कहा,“‘मोटकी दुल्हनिया’ का कॉन्सेप्ट और अलग है।शानदार गीत संगीत की अनोखे संगम पर केंद्रित इस फ़िल्म का पहला लुक जल्द ही रिलीज किया जायेगा। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘मोटकी दुल्हनिया’ में नेहाश्री,रिषभ कश्यप गोलू,अनूप आरोड़ा, नीलम वशिष्ट, रोशनी सिंह,केके गोस्वामी,गिरीश शर्मा,पुष्पा शुक्ला,चन्द्र प्रकाश तिवारी,ऋतु पाण्डेय,अश्वनी शर्मा ,बालेश्वर सिंह की अहम भूमिका है।

कोई टिप्पणी नहीं: