पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जदयू और आरसीपी सिंह को लेकर बड़ी बात कही है। ललन सिंह ने कहा है कि जदयू डूबता नहीं बल्कि तेजी से दौड़ता हुआ जहाज है। वहीं, इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का भी बखूबी जवाब दिया है। ललन सिंह ने कहा नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है। इनकी कद को छोटा करने की साजिश रची गई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग मॉडल बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ और अब आरसीपी को मॉडल बनाया जा रहा था। लेकिन, हमने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कभी भी केयरटेकर को खुद पार्टी का सर्वेसर्वा नहीं समझना चाहिए। ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह जदयू में रहते हुए मन यहां तो तन कहीं और रखे हुए थे। लेकिन सत्ता जाने से आरसीपी बौखलाए हुए हैं। वे बिना सीएम नीतीश की सहमती से ही केंद्र में मंत्री बने। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आज मुख्यधारा में हैं लेकिन जो साजिश रच रहे थे वे आज पार्टी से अलग हो गए हैं। इसके आगे ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने समय रहते अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र और षड्यंत्रकारी को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आरसीपी को क्या पता कि समता पार्टी और जदयू का गठन कैसे हुआ। वे कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे बल्कि वे सत्ता के साथी रहे। इसलिए वे कहीं भी जा सकते हैं।
सोमवार, 8 अगस्त 2022
बिहार : नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे RCP : ललन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें