पटना : देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, और अग्निपथ योजना समेत कई अन्य मामलों को लेकर महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। महागठबंधन के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजधानी पटना में कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएं। इस इस प्रतिरोध मार्च को बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव युवा क्रांति रथ को लेकर प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए। इस रथ का सारथी उनके बड़े भाई और राजद परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बने। वहीं, इस रथ पर सवार राजद नेत्री राबड़ी देवी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं। बेरोजगारी के कारण देश के युवा मारे – मारे फिर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। जनता के इन्हीं मुद्दों को लेकर महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। गौरतलब हो कि, महागठबंधन की तरफ से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, कृषि कार्य के लिए 24 घंटे फ्री बिजली उपलब्ध करवाने, जीएसटी वापस लेने, साथ ही बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने और किसानों को 5 लाख तक लोन माफ करने के लिए यह विरोध किया जा रहा है।
सोमवार, 8 अगस्त 2022
बिहार : युवा क्रांति रथ लेकर निकले तेजस्वी, बड़े भाई बने सारथी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें