सेंसेक्स साढ़े चार माह बाद हुआ 60 हजारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

सेंसेक्स साढ़े चार माह बाद हुआ 60 हजारी

sensex-60-hazari
मुंबई 17 अगस्त, वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स लगातार सातवें दिन चढ़ता हुआ साढ़े चार महीने बाद 60 हजार अंक को पार कर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.92 अंक की छलांग लगाकर साढ़े चार माह के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60260.13 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व सेंसेक्स 04 अप्रैल को 60611.74 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 119 अंक की तेजी लेकर 17944.25 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 25,182.00 अंक और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 28,343.00 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3556 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2017 में लिवाली जबकि 1405 में बिकवाली हुई वहीं 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियों में तेजी जबकि 17 में गिरावट रही। बीएसई में कैपिटल गुड्स और ऑटो समूह की 0.32 प्रतिशत तक की गिरावट छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान सीडीजीएस 0.59, एफएमसीजी 0.79, वित्त 0.90, आईटी 1.04, दूरसंचार 1.80, यूटिलिटीज 0.80, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.10, पावर 0.69 और टेक समूह के शेयर 1.13 प्रतिशत मजबूत रहे। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37 और जर्मनी का डैक्स 0.90 प्रतिशत लढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 1.23, हांगकांग का हैंगसेंग 0.46 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत मजबूत रहा। सेंसेक्स ने 96 अंक बढ़कर 59,938.05 अंक पर कारोबार की शुरुआत की लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 59,857.80 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली की बदौलत कारोबार के अंतिम चरण में यह 60,323.25 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 59,842.21 अंक के मुकाबले 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 60,260.13 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 43 अंक की बढ़त लेकर 17,868.15 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,833.35 अंक के निचले जबकि 17,965.95 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,825.25 अंक की तुलना में 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,944.25 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की 23 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष सात में बिकवाली हुई। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में बजाज फिनसर्व 5.74, बजाज फिनसर्व 3.28, भारती एयरटेल 2.55, टेक महिंद्रा 2.45, एचसीएल टेक 2.22, एनटीपीसी 1.86, विप्रो 1.37, एक्सिस बैंक 0.86, रिलायंस 0.52, एसबीआई 0.40, आईसीआईसीआई बैंक 0.40, एलटी 0.37, एचडीएफसी 0.33, टीसीएस 0.23 और इंडसइंड बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, नुकसान उठाने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.07, अल्ट्रासिमको 0.65, मारुति 0.58, टाटा स्टील 0.44, कोटक बैंक 0.33, पावरग्रिड 0.17 और टाइटन 0.06 प्रतिशत शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं: