तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज

taapsee-pannus-film-dobaara
मुंबई, 09 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने अहम भूमिका निभायी है। यह फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 समेत कई और फिल्म फेस्टिवल्स के बाद सिनेमा हॉल्स में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ‘दोबारा’ का गाना वक्त के जंगल रिलीज कर दिया गया है।अरमान मलिक द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक गौरव चटर्जी का हैं और लिरिक्स हुसैन हैदरी हैं। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। अरमान मलिक ने कहा, “मैं अनुराग सर के सिनेमा का एक उत्साही फैन रहा हूं और मैं यह जानकर बहुत एक्साइटेड हूं कि मेरा नया गाना वक्त के जंगल उनकी अपकमिंग मिस्ट्री-थ्रिलर दोबारा का हिस्सा है जिसमें तापसी पन्नू मेन रोल में हैं। यह मेरे बाकी रिलीज से बहुत अलग है, खासकर क्योंकि यह एक ऐसी शैली है जिसे मैंने बॉलीवुड के लिए नहीं गाया है।यह एक आउट-एंड-आउट ड्रम और बास ट्रैक है, जिसे गौरव चटर्जी द्वारा कंपोज किया गया है और हुसैन हैदरी द्वारा लिखा गया है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे हर रिलीज के साथ अपनी संगीतमयता का एक अलग पक्ष दिखाने का मौका मिलता है।” तापसी की फिल्म दोबारा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फ‍िल्‍म दोबारा 19 अगस्‍त 2022 को सिनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: