नयी दिल्ली, 24 अगस्त, सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत माल ढुलाई को सरल बनाने के लिए आधुनिक मल्टीमीडिया लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को सड़क परिवहन, रेल तथा जलमार्ग मंत्रालय के बीच एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता किया है। इस समझौते के तहत देश में अत्याधुनिक मल्टीमीडिया लॉजिस्टिक हब का तेजी से निर्माण किया जाएगा। समझौते पर हस्ताक्षर के समय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल मौजूद थे। त्रिपक्षीय समझौते का मकसद माल ढुलाई को केंद्रीकृत करना है तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लॉजिस्टिक लागत सकल घरेलू उत्पाद के 14 प्रतिशत से कम कर 10 प्रतिशत पर लाना है। समझौते पर राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड एनएचएलएमएल, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण आईडब्ल्यूएआई और रेल विकास निगम लिमिटेड-आरवीएनएल की तरफ से हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से रेल और सड़क मार्ग से पहुंच के साथ माल ढुलाई सुविधा मिलेगी जिसमें कंटेनर टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल, गोदामों, कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत सामग्री हैंडलिंग की सुविधा के साथ ही कस्टम क्लियरेंस क्वारंटाइन जोन, परीक्षण सुविधाएं और वेयरहाउसिंग प्रबंधन आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह देशवासियों को राजमार्गों, रेलवे और अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से माल परिवहन के कई तरीकों को एकीकृत करेगा।
बुधवार, 24 अगस्त 2022
बहुआयामी लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए त्रिपक्षीय समझौता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें