विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 09 अगस्त

आदिवासी समाज प्रकृति व संस्कृति का संरक्षक है - विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव


vidisha-news
विदिशाः- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विदिशा ग्रामीण द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम छीरखेड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। यहां विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव सहित कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी समुदाय के ग्राम के वृद्धजनों का पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं ग्रामीण जनों को घर पर तिरंगा फहराने के लिए निशुल्क झंडा वितरण भी किया गया। आदिवासी समुदाय के बच्चों के बीच बिस्किट एवं टॉफी वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के उपरांत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आदिवासी ग्रामों में पदयात्रा निकालने के निर्देश के तारतम्य में ग्राम छीरखेड़ा से ग्राम टोरी टिगरा स्तिथ संत आश्रम तक पदयात्रा निकाली गई।अंत में विधायक भार्गव ने उपस्थित सभी लोगों को जल,जंगल,जमीन के संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं हनुमानजी के मंदिर में प्रसादी वितरण कर यात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति व संस्कृति के संरक्षक हैं। यह समाज जल, जंगल , जमीन की रक्षा करता है। साथ ही भाषा एवं संस्कृति की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आदिवासी समाज हमारे देश की झलक है। आदिवासी समाज के युवाओं को विकास एवं अधिकार के लिए आगे आना होगा। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डॉ शैलेंद्र कटारिया, आशा सिंह राजपूत, नरेंद्र रघुवंशी, अजय कटारे, गोविंद राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा आज के युवाओं को प्रकृति पूजक आदिवासी समुदाय से प्रकृति के संरक्षण का सबक सीखना चाहिए। अगर प्रकृति संरक्षित रहेगी तो ही मानव जीवन संरक्षित रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दीवान किरार, वीरेंद्र राजपूत, शिवशंकर शर्मा, विजयकांत रैकवार, संतोष गुर्जर, परमाल सिंह राजपूत, धर्मेंद्र जादौन, ओपी शर्मा, महेंद्र बारके, मनोज कुशवाह, जालम सिंह लोधी, कमलेश पटेल, मधुकर राव, गुट्टी भैया, महेश जाटव, खिलान सिंह शाक्य, राजकुमार डिडोत, रामबाबू कर्ण, हरिओम किरार, बाबू पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु  15 से  विशेष अभियान


प्रदेश में आयुष्मान भारत ष्निरामयम्ष् म.प्र के शेष पात्र धारी जो अब तक आयुष्मान कार्ड  प्राप्त नहीं कर पाए उन सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाऐं  जाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेशव्यापी यह अभियान 15 अगस्त से शुरू हो कर  31 अक्टूबर 2022 तक संपूर्ण प्रदेश में क्रियान्वित किया जाएगा।


विशेष अभियान ष्आपके द्वार - आयुष्मान 4.0ष् का आयोजन किया जाना है। इसके लिए   लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए गए हैं।


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आयुष्मान भारत ष्निरामयम्ष् म.प्र. योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों की ग्रामवार एवं वार्डवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। . उक्त सूची से ऐसे हितग्राहियों की पहचान की जा सकेगी जो योजनांतर्गत पात्र हैं, लेकिन उनके कार्ड अब  तक नही बन सके हैं। उक्त अभियान में ऐसे समस्त पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना सुनिश्चित किया जाना है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के ग्रामीण अंचलों हेतु नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होगें, शहरी क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी  सी.एम.ओ. नगर पालिका होगें। कलेक्टर श्री भार्गव ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि  जिलें में योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु संचालित होने वाला विशेष अभियान के पहले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं उन्होंने बताया कि  अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश की नियमित ज्स् बैठकों में समीक्षा की जाएगी ताकि  शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाना सुनिश्चित हो। 


तिरंगा मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन


vidisha-news
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज मंगलवार 9 अगस्त  को पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार स्थानीय गांधी चौक नीम ताल से जिला खेल परिसर स्टेडियम तक तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। तिरंगा मैराथन दौड़ प्रातः सायं बजे प्रारंभ हुई जिसे नीम ताल पर पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला  ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। रैली में  सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी सम्मिलित हुए। उक्त दौड़ का समापन स्थानीय जिला खेल परिसर स्टेडियम में हुआ जहां पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित खिलाड़ियों को तिरंगे का महत्व समझाया एवं बच्चों को बताया कि खेलों में खिलाड़ी तिरंगे की शान के लिए अपनी जी जान लगा देता है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रमंडल गेम्स में जब भी किसी भारतीय खिलाड़ी को पदक मिलता है तो अपने देश का तिरंगा फहराया जाता है और राष्ट्रगान बजता है जिससे राष्ट्र का गौरव बढ़ता है तथा खिलाड़ियों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ती है उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों से तिरंगे का मान बढ़ाने हेतु खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं उपस्थित समस्त खिलाड़ियों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी उनके प्रशिक्षकों के साथ उपस्थित रहे जिसमें आशीष मोदी, संजय ठाकुर, विकास थापा, भूपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, अमित शर्मा, अर्चना किरार, स्तुति भार्गव, शंभू रैकवार, अंकित गोस्वामी, शिक्षा विभाग के प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रशांत रघुवंशी खेल विभाग के दर्शन दुबे, सुश्री शालू रैकवार, अजय श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति ठाकुर, गोपाल कुशवाहा, अरविंद राजपूत, अजय चौहान, योगेश धुर्वे,संतोष शाक्य, धीरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

टीएल बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक आज दस अगस्त को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में टीएल बैठक प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी जिसमें घर-घर तिरंगा अभियान, पौधरोपण व वायुदूत एप पर पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन, हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दस अगस्त की प्रातः 10.30 बजे से टीएल बैठक में सम्मिलित होने के निर्देश दिए है। गौरतलब हो कि खण्ड स्तरीय अधिकारी व्हीसी के माध्यम से टीएल बैठक से जुडते है। क्रमांक 63

कोई टिप्पणी नहीं: