भाजपा सरकार ने आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय को सरकारी गोली का उपहार दिया - डॉ विक्रांत भूरिया
विदिशाः- विगत दिनों हुए लटेरी के ग्राम रमपुरा में आदिवासी दिवस पर वन भिवाग कर्मियो द्वारा गोलीचलाने से आदिवासी समुदाय के चेन सिंह की मौत हुई थी,और कई आदिवासी समुदाय के लोग घायल हुए थे वहीं आज युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने लटेरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली एवं डॉक्टरों से उनके चल रहे उपचार के बारे में बात की। वहीं, परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके हक की लडाई वे लड़ेगें। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कितना आदिवासी हितैषी इससे पता चलता है की घटना होने के बावजूद सीएम ने अभी तक विदिशा पहुंचकर घायलों का हाल नहीं जाना आदिवासी दिवस के दिन आदिवासियों पर सरकारी गोली चली, इससे भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है। विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन हमारे आदिवासी चौन सिंह की सरकारी गोली से हत्या हुई है। हमारी आदिवासी समाज उन्हें शहीद मानेगी सरकार को भी मृतक चेन सिंह को शहीद का दर्जा देना चाहिए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वैभव भारद्वाज,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे,मलखान सिंह मीणा,विजयकांत रैकवार,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संयोग जैन,प्रदेश सचिव सुमित मोतियानी,सुमित वैद्य,अभिराज शर्मा,जिला प्रवक्ता मुआज़ कामिल,अवधेश प्रताप सिंह,शरद शर्मा,सुमित पाल,राहुल रघुवंशी,अजहर खान, हरिओम किरार,बाबू पाल, यश शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे।
वनमंत्री श्री शाह ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की
वनमंत्री श्री विजय शाह ने शुक्रवार की सांयकाल लटेरी पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। वनमंत्री श्री शाह ने शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया है। गौरतलब हो कि 9 अगस्त को लटेरी तहसील के ग्राम खटियापुरा में वन कर्मी एवं आदिवासियों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में श्री चैन सिंह पुत्र सरदार सिंह की मृत्यु हो गई थी।वही चार घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
चैक प्रदाय
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लटेरी में घटित घटना में मृतक के परिजन को 25 लाख रुपए एवं प्रत्येक घायल को क्रमशः पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद दिलाएं जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषित के पालन में जिला प्रशासन द्वारा सहायता राशि के चौक संबंधितों को प्रदाय कराएं जा चुके है।
फाइनल रिहर्सल का जायजा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम में शामिल परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आज कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया है। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीएसपी श्री रघुवीर सिंह जाट ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात स्कूलीय विधार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री भार्गव ने कार्यक्रम के मद्देनजर साज सज्जा परेड एवं ग्राउंड पर कीचड ना हो इसके लिए किऐ जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने परेड में शामिल एनसीसी कैडेट्स के द्वारा लयबद्ध परेड प्रस्तुत नहीं करने पर उनके शिक्षकों को निर्देश दिए की अपनी उपस्थिति पुनः अभ्यास करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एसपी राय, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी के पुलिस अधिकारी, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं सदस्यों को बैंक लिकेज के स्वीकृति पत्र प्रदाय
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने एनआईसी के वीसी कक्ष में लाइव प्रसारण कार्य संपन्न होने के उपरांत स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों को बैंक लिकेज के स्वीकृति पत्र प्रदान किए है। विदिशा जिलें में 64 समूहों को 150 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बैंक लिकेंज के लिए श्री आरके जैन शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिरोंज द्वारा 146 एसएचजी को 176 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। श्री अनिल कुमार सिंह शाखा प्रबंधक, एमपीजीबी सिहोरा ( कुरवाई ) द्वारा 80 एसएचजी को 104 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। श्री नकुल गुप्ता शाखा प्रबंधक, एसबीआई नटेरन द्वारा 60 एसएचजी का 56 लाख रूपये का तथा एचडीएफसी शाखा विदिशा द्वारा 28 एसएचजी का 67 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। एनआईसी के वीसी कक्ष में जिपं सीईओ डॉ योगेश भरसट ने उत्कृष्ट कार्यो को संपादित करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए बैंक सखी कु. साक्षी चतुर्वेदी, श्रीमति हरिबाई, विदिशा एवं कु. पूजा प्रजापति ग्यारसरपुर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया। श्री संजय चौरसिया, जिला परियोजना प्रबंधक, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत विदिशा द्वारा सभी को इसी उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।इस कार्यक्रम में म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री प्रमोद कुमार राय - जिला प्रबंधक, श्री सतिश बछेरिया - जिला प्रबंधक, श्री भरत रोहिल - सहायक जिला प्रबंधक, श्री प्रकाश बाबू मीणा - प्रभारी जिला प्रबंधक - कृषि, श्री ज्ञान सिंह लोधी विकासखण्ड प्रबंधक - विदिशा, श्री रामबाबू यादव-सहायक विकासखण्ड प्रबंधक - विदिशा, कु. सुरभि करैया - सहायक विकासखण्ड प्रबंधक - विदिशा, श्री धारत सिंह शाक्य कार्यालय सहायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने विधायक और एसडीएम ने जिप्सी में सवार होकर तिरंगा रैली में सहभागिता निभाई
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आज शनिवार को सिरोंज में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई राष्ट्रीय तिरंगा कार्यक्रम मे सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा तथा एसडीएम प्रवीण प्रजापति मौजूद रहे। रंगीन पगड़ी पहन कर जिप्सी में दोनों एक साथ खड़े होकर सभी का अभिवादन करते हुए सबके साथ तिरंगा यात्रा में निकले इस दौरान सिरोंज टाउन के आम एवं खास नागरिक स्कूली बच्चों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी - कर्मचारी साथ मौजूद रहे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में तिरंगा लहराते हुए रैली में शामिल नागरिकों सह अन्य ने देशभक्त राष्ट्रगान के साथ समा बंधा । सिरोंज शहर मे पं. चंद्रमोहन शर्मा स्मृति सभागार छत्री नाका से विधायक श्री उमाकांत शर्मा की अध्यक्षता मे विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिरोंज जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद सिरोंज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, एव नगर के सभी नागरिक, व्यापार संघ के पदाधिकारी व सिरोंज के स्कूल के छात्र - छात्रायें, एनसीसी की छात्र-छात्रायें, बैंड-बाजे के साथ अपने अध्यापक सहित अन्य ने बढ-चढ कर रैली में सहभागिता निभाते बीच बीच में भारत माता की जय के नारे लगाते हुये शांतिपूर्ण देश भक्ति के नारे लगाते हुए हर घर तिरंगा विशाल तिरंगा रैली को सफल बनाया है। सभी का फूल एवं माला से स्वागत किया गया विशाल रैली बासौदा गेट हाजीपुर पर विधायक सिरोज के द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे देश भक्त को उनके बलिदान को याद किया गया विशाल रैली को विराम दिया गया था।
15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने संपूर्ण विदिशा जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर एक दिन सोमवार को सम्पूर्ण जिलें में शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन ने बताया कि 15 अगस्त को जिले की समस्त कम्पोजिट देशी , विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य-भण्डागारों से मदिरा परिवहन निषिद्ध किया गया है। जारी आदेश का पालन कडाई से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधितों को ताकिद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें