जमुई : जरूरत मंद के लिए रक्तदान कर अमित ने मनाया जन्मदिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

जमुई : जरूरत मंद के लिए रक्तदान कर अमित ने मनाया जन्मदिवस

Blood-donation-on-birthday
जमुईः रक्तदान व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में वर्षाे से उत्कृष्ट कार्य कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान द्वारा ‘जन्मदिन हो या त्यौहार,रक्तदान कर दें उपहार‘ के तहत मानव सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मसौढ़ी निवासी कामदेव साह के पुत्र अमित कुमार उर्फ सिंटू ने बारहट प्रखंड निवासी गुड़िया देवी के लिए रक्तदान कर अपना जन्मोत्सव मनाया.रक्तदाता का यह छठा रक्तदान था. रक्तदाता ने बताया कि रक्तदान के उपरांत जो सुकून मिलता है उसे बयां नहीं किया जा सकता. मैं आभारी हूँ इस रक्तदाता परिवार का जिन्होंने आज के दिन को खास बनाने का शानदार अवसर दिया. संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने भी रक्तदाता को जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए बधाई दी व कहा इसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से जरूरत मंद की सेवा को लेकर अपनी रगों में बहते हुए खून का दान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. वहीं जमुई जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया कि संस्थान कि इकाई है मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र/फ्री लीगल एड जो बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामजिक कार्य कर रही है.एक दिन पूर्व भी बेलाटांड़,सोनो निवासी एक वर्षीय नवजात दिव्यांशु कुमार के लिए रक्त उपलब्ध करवाया गया तथा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सरौन,चकाई निवासी उर्मिला देवी कि मौत रांची,झारखण्ड के एक निजी अस्पताल में हो गई थी जिसके शव को पैसे के कारण परिजन को सौंपा नहीं जा रहा था. उसे भी छुड़ाकर घर तक पहुंचाने में हमारी संस्था ने सार्थक पहल किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: