गोवा में बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के हुए मर्डर कांड से अभिनेत्री श्रद्धा रानी बहुत आहत हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए श्रद्धा ने कहा,"सोनाली के साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ। ड्रग और शराब जो है,देश व फ़िल्म इंडस्ट्री को दिन प्रतिदिन खोखला करती जा रही है।क्राईम पर क्राईम होता जा रहा है।सोनाली का मर्डर हो गया।लड़कियों को सावधानी बरतनी चाहिए, किसी पार्टी या कहीं भी जाय तो किसी का दिया हुआ, कुछ खाना पीना नहीं चाहिए।मैं तो कहूंगी कि आजकल लड़कियों को केवल काम से काम रखना चाहिए। अच्छा रिश्ता बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।आज घोर कलयुग चल रहा है। बाकी जो लिखा है,वह जरूर होता है,लेकिन भगवान ने दिमाग दिया है, उसको ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए।पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के बहुत सारे हादसे हुए है।इनसे हमें सबक लेना चाहिए।मैं तो सबको सलाह दूंगी कि ड्रग और शराब से दूर रहें और अपना जीवन व्यर्थ में बर्बाद होने से बचाये।" आगे श्रद्धा शर्मा कहती है,"सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले और इसके लिए उम्रकैद या फांसी की सज़ा का कानून पास करें और फास्टट्रैक पर केस चलाकर 15 दिन या महीने भर में सज़ा का प्रावधान बनाये।वर्ना हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।" वैसे ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने धारावाहिक 'सुनो हर दिल कुछ कहता हैं','सारथी' व 'हर शाख पे उल्लू बैठा है','कॉमेडी क्लासेस','नीली छत्रीवाले',''बिग बॉस सीजन 5,'इमोशनल अत्याचार' इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में 'जीवा','जय हो' और 'अन्वेषी' तथा एक तमिल फिल्म 'मैयूम कुंटे' में भी अभिनय किया है।
सोमवार, 5 सितंबर 2022

सरकार ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले।"-अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
Newer Article
स्वामी सहजानन्द ने लोगों को उनका खोया हुआ आत्मविश्वास लौटाया - अवधेश प्रधान
Older Article
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक बार फिर इन्कार
मुंबई : जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है फिल्म द सिक्रेट ऑफ देवकाली
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : ‘शौंकी सरदार’ में होगा गुरु रंधावा का एक्शन अवतार
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें