नयी दिल्ली 01 सितम्बर, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के विरोध में एलजी हाउस की ओर मार्च किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने राजनिवास के पास उन्हें हिरासत में ले लिया। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया “ दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एनसीआरबी की रिपोर्ट के बारे में दिल्ली के विधायक उपराज्यपाल से मिलने गए थे। आप विधायक एलजी हाउस के पास पहुंचे जहां दिल्ली पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर उन्हें पार करने के लिए रोक दिया था। यह देख विधायक नारेबाजी करने लगे और वहां धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया।” राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप यहां की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से बहुत चिंतित है। श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हम दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हैं। एक रिपोर्ट आई है कि दिल्ली देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित है। मैं केंद्र और उपराज्यपाल से जरूरी कदम उठाने की अपील करता हूं। हम सहयोग करने की पूरी कोशिश करेंगे।”
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ आप विधायकों का मार्च
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें