उज्जैन/भोपाल, 19 सितंबर, मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर (पहले चरण) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां संबंधित क्षेत्र का अवलोकन करने के बाद मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी यहां के विश्व प्रसिद्ध और देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल मंदिर परिसर के नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। इसके पहले श्री चौहान ने यहां श्री मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। श्री मोदी ने दो दिन पहले राज्य के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा कर देश में चीतों को फिर से बसाने की याेजना की भी शुरूआत की थी। श्री मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को राज्य के श्योपुर जिले में लगभग 05 घंटे तक रुके थे।
सोमवार, 19 सितंबर 2022
मोदी उज्जैन में महाकॉल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें