नालंदा : बिना लाइसेंस के मूर्ति अधिष्ठापन नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

नालंदा : बिना लाइसेंस के मूर्ति अधिष्ठापन नहीं

nalanda-news
नालंदा: जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक नालंदा श्री अशोक मिश्रा द्वारा सभी प्रखंडों तथा अनुमंडलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी गणेश चतुर्थी पर्व एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई. प्रखंडों से सभी थाना प्रभारी/अंचल पदाधिकारी तथा अनुमंडल से अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।नगर आयुक्त श्री तरंजोत सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के मूर्ति अधिष्ठापन नहीं की जा सकेगी. जुलूस के रूटों,लोगों के शामिल होने की संख्या सभी लाइसेंस में अंकित करने के निर्देश दिए गए.डी जे के साथ-साथ भड़काऊ गाना तथा शस्त्र प्रदर्शन पर रोक का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने भू-समाधान पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए.हर शनिवार को थाना /अंचल तथा अनुमंडल स्तर पर हो रही भू-विवाद के बैठक की कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए.इसके लिए थाना/अंचल से लेकर अनुमंडल तक के एंट्री कर्मियों के प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए. अवैध खनन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते जाने के निर्देश दिए गए.जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध के मद्दे नजर स्पिरिट पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए.मद्य निषेध के उल्लंघन करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर सी सी ए की कार्रवाई का आदेश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को मूर्ति अधिष्ठापन बिना लाइसेंस के निर्गत नहीं किये जाने के निर्देश दिए.सभी को शांति समिति की बैठक कराने तथा फ्लैग मार्च करते रहने के निर्देश दिए गए.पर्व के मद्दे नजर मद्य निषेध के तहत शहर में सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.

कोई टिप्पणी नहीं: