- आगामी नगर निकायों के चुनाव की तैयारियो को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी कोषांगों के वरीय,नोडल पदाधिकारियो सहित सभी निर्वाची पदाधिकारियो के साथ किया बैठक।
- भयमुक्त,स्वच्छ एवम शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी कोषांगों को अभी से पूरी तैयारी में लग जाने का दिया निर्देश।
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों एवम उसे भयमुक्त,स्वच्छ एवम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों, वरीय नोडल पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद राज्य में नगर निकायों के चुनाव आयोजित किए जाने की संभावना है। इसकी अधिसूचना किसी भी दिन जारी की जा सकती है। ऐसे में जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान आयोजित करने की दिशा में अभी से कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ले।उन्होंने कहा कि इस बार मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के तीन पदों के लिए ईवीएम मशीन से चुनाव आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अभी से तैयारियों को प्रारंभ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में नगर निकाय, फुलपरास, नगर निकाय घोघरडीहा, नगर निकाय बेनीपट्टी और नगर निकाय जयनगर में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम, मधुबनी और नगर परिषद, झंझारपुर के लिए मतदान अगले चरण में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम चरण के नगर निकायों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए कुल 107 मतदान केंद्रों पर सारी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं का भौतिक सत्यापन कर ले। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए मतदान कर्मियों के डेटा बेस एवम प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूप रेखा जल्द से जल्द तैयार कर लें।उन्होंने सामग्री कोषांग,ईवीएम कोषांग,मतपत्र कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,कार्मिक कोषांग,मीडिया कोषांग,परिवहन कोषांग सहित सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवम कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवम कोषांगों का अविलम्ब गठन कर लेने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्वाचन से संबधित जारी दिशा निर्देशों को पूरी गंभीरता के साथ जरूर पढ़ें।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी शिथिलता एवम लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, किशोर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी, कन्हैया लाल गोस्वामी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें