पटना.आज 30 सितंबर है.बिहार में नगर निगम के चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी शुक्रवार से सिंबल के साथ प्रचार शुरू करेंगे. राजधानी पटना नगर निगम में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. यहां 17 लाख से ज्यादा मतदाता मेयर और वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे. इस बार भी पटना में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए महिलाओं का चुनाव होगा. इस बार मेयर का चुनाव सीधे मतदाताओं के वोट से होना है, ऐसे में लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तासीर को देखते हुए मेयर चुनाव में भी जाति का समीकरण निर्णायक साबित हो सकता है. इसी संभावना को सामने रख मेयर उम्मीदवार अभी से जाति को साधने की कोशिश कर रहे हैं. खास कर वैश्य, यादव, कायस्थ और मुसलमान वोटरों पर सबसे अधिक नजर है.ऐसे लोगों से संपर्क साधना शुरू हो गया है. खुद जाति विशेष के लोग प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि से मेल बढ़ाना शुरू कर दिये हैं. बता दें कि पटना नगर निगम की चार पूर्व पार्षदों ने मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है. इसमें सीता साहू पूर्व मेयर रही हैं तो रजनी देवी पूर्व डिप्टी मेयर रह चुकी हैं. इनके साथ ही पार्षद रह चुकी महजबी और माला सिन्हा भी हैं. पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन समाप्त होने के बाद सामने आया कि इसमें बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित महिलाओं ने नामांकन करवाया है. किसी ने पीएचडी कर रखा है तो किसी ने पीजी, नामांकन कराने वाली उम्मीदवारों में एलएलबी और बीएड योग्यताधारी भी हैं. वहीं सात ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में खुद को साक्षर बताया है. नामांकन करवाने वालों में दो पीएचडी, चार पीजी, दो एलएलबी, 11 स्नातक, तीन इंटर, दो मैट्रिक और छह साक्षर शामिल हैं. पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए नामांकन कराने वाली रत्ना पुरकायस्थ और महजबी ने पीएचडी कर रखा है. वहीं स्नातकोत्तर या पीजी की योग्यता करने वाली अभ्यर्थियों में विनिता वर्मा, रानी कुमारी, पिंकी यादव, रुचि अरोड़ा शामिल हैं. वहीं आरती सिंह ने बीए-एलएलबी, और कुसुम लता वर्मा एलएलबी और पीजी डिग्री धारक हैं. अनुराधा चौधरी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा कर रखा है. बबीता कुमारी ने बीएड की पढ़ाई कर रखी है. स्नातक डिग्री धारक अभ्यर्थियों में बिनीता कुमारी, नूतन कुमारी, मोसर्रत परवीन, मधु मंजरी, श्वेता कुमारी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, पुष्पलता सिन्हा, वीणा कुमारी, सोनी कुमारी, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह शामिल हैं. पूनम गुप्ता ने बीए पार्ट वन तक पढ़ाई की है. इंटर पास मेयर अभ्यर्थियों में सुचित्रा सिंह, रीता रस्तोगी, अंजू सिंह शामिल हैं. वहीं मैट्रिक पास अभ्यर्थियों में वीणा देवी और माला सिन्हा हैं. साक्षर उम्मीदवारों में स्वाति अग्रवाल, कांति देवी, पुष्पा देवी, रजनी देवी, सीता साहू, स्वाति कानोडिया शामिल हैं. मेयर पद के उम्मीदवारों को पहली चुनौती स्वजाति के उम्मीदवारों से ही मिलेगी. पूर्व मेयर सीता साहू की बात करें, तो वह वैश्य जाति से हैं. उनके अलावा रीता रस्तोगी व सरिता नोपानी भी इसी जाति से हैं. वहीं, रजनी देवी यादव हैं. इनके सामने पिंकी यादव व सुचित्रा सिंह जैसी स्वजातीय उम्मीदवार हैं. इस बीच निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने सुबह में जन सर्म्पक अभियान चलाकर कार्यालय में आए. कार्यालय में अनवर अली आ गये. मेयर प्रत्याशी रजनी देवी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनायी गयी. विशेषकर सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सऐप का सहयोग लेने पर बल दिया गया.इसके बाद दोपहर में फिर से जन सर्म्पक पर पप्पू राय निकल गये. पप्पू राय की भाभी रजनी देवी हैं.रजनी भाभी के सहयोग करने काफी संख्या में लोग मैदान में जन सर्म्पक कर रहे हैं. भाई धमेंद्र,संजय कुमार आदि बड़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
शुक्रवार, 30 सितंबर 2022
बिहार : प्रत्याशी शुक्रवार से सिंबल के साथ प्रचार शुरू करेंगे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें