पटना 1 सितंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने विगत 7 दिनों से जारी नगरनिगम के सफाईकर्मियों के राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए इस मामले में बिहार सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. कहा कि सरकार अविलंब हड़ताली कर्मियों से वार्ता करे, उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और हड़ताल खत्म करवाए. कहा कि सफाईकर्मी वेतन बढ़ोतरी, अपनी सुरक्षा की गारंटी और निजीकरण के प्रयासों पर रोक लगाने की मांग पर हड़ताल पर हैं. इन मुद्दों पर सरकार को विचार करना चाहिए. यह भी कहा कि खबर मिली है कि बेगूसराय में नगर निगम प्रशासन द्वारा एनजीओ के जरिए सफाई करवाने के प्रयास का विरोध करने पर सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया और उनके नेताओं को हाजत में भी बंद कर दिया गया. यह दमनात्मक कार्रवाई निंदनीय है. भाकपा-माले हड़ताली मजदूरों के आंदोलन के प्रति अपनी पूरी एकजुटता प्रदर्शित करती है.
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
बिहार : हड़ताली सफाइकर्मियों से वार्ता कर हड़ताल खत्म करवाए सरकार: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें