केजरीवाल की पार्टी ने शराब घोटाले में कमाया माल : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 सितंबर 2022

केजरीवाल की पार्टी ने शराब घोटाले में कमाया माल : भाजपा

bjp-attack-aap
नयी दिल्ली 05 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले को लेकर एक स्टिंग अभियान का खुलासा किया और दावा किया कि श्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शराब कारोबारियों को मिलने वाली कमीशन में हिस्सेदारी ली थी। भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आज संयुक्त प्रेस वार्ता को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता और भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी ने सम्बोधित करते हुय यह बात कही। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक स्टिंग ने दिल्ली में हुए शराब घोटाले की सच्चाई को जनता के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कमीशन कमाया है। श्री अरविंद केजरीवाल जो नई शराब नीति लेकर आए और इसमें हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, ये किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉर्डिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी, उसका आज इस स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा हुआ है। आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है। आज स्टिंग मास्टर का खुद स्टिंग हो गया। उन्होंने कहा कि हमने श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया से शराब घोटाले के संबंध में पांच सवाल पूछे थे लेकिन आज तक उन प्रश्नों का कोई जवाब नहीं मिला। आज इस स्टिंग के माध्यम से शराब घोटाले की सारी सच्चाई सामने आ गई है। इस स्टिंग से केजरीवाल सरकार एक्सपोज हो गई है। शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के इस वीडियो ने केजरीवाल और सिसोदिया के हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। इससे शराब घोटाले में केजरीवाल के कमीशन और शराब माफिया से सांठ-गांठ का पता चलता है। उन्होंने कहा कि शराब नीति से श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया तथा उनके मित्रों को इससे फायदा हुआ है। श्री सिसोदिया को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। यह स्टिंग ऑपरेशन पब्लिक डोमेन में है। यह सबूत है कि कमीशन के चलते राजस्व को भारी नुकसान हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: