- पर्व-त्योहारों को देखते हुए लगातार सघन वाहन जाँच चलाने का दिया निर्देश।
- सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत करने का दिया निर्देश।
जिलाधिकारी द्वारा समूचे जिले में शराब का सेवन करने वालों की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि कहीं भी वाहन दुर्घटना घटित होती है तो ब्रेथ एनलाइजर से जांच अवश्य करवाएं कि किसी के द्वारा शराब का सेवन तो नहीं किया गया था। जिससे दुर्घटना घटित हुई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्तमान में दुर्गा पूजा सहित पर्व त्योहारों को देखते हुए विधिव्यवस्था संधारण की दृष्टि से लगातार सघन वाहन जाँच चलाये। ब्रेथ एनेलाज़र से भी जांच करे। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मज़बूत बनाये ताकि शराबबंदी को पूरी प्रभावकारी तरीके से लागू किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में मद्य निषेध को सुनिश्चित करने के क्रम में जिले में लगातार छापामारी जारी है। परंतु प्रशासन को और कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि शराब के कारोबार से जुड़ी गाड़ी को लगातार जब्त किया जाए। इतना ही नहीं इस गैरकानूनी धंधे के लिए इस्तेमाल होने वाले भूखंड हो अथवा कोई घर हो, उसे तत्काल सील करें और उसपर राजसात की कार्रवाई सुनिश्चित करें उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष से और अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी , अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार सहित जिले के सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सभी थानों के थानाध्यक्ष ऑनलाइन मोड में उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें