विश्व लिंफोमा दिवस पर ‘चाय फॉर लिंफोमा’ का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

विश्व लिंफोमा दिवस पर ‘चाय फॉर लिंफोमा’ का आयोजन

  • राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में लिंफोमा सपोर्ट ग्रुप द्वारा किया गया का आयोजन  
  • कैंसर सर्वाइवर के साथ डॉक्टरों ने चाय पर चर्चा कर  इस बीमारी से जूझ रहें लोगों का हौसला बढ़ाया 

World-Lymphoma-Day
नई दिल्ली । विश्व लिंफोमा दिवस पर लिंफोमा कैंसर को हरा चुके योद्धाओं ने आज लिंफोमा से जंग लड़ रहे मरीजों को सकारात्मकता का संदेश दिया और इसका जरिया बनी एक प्याली चाय । राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में लिंफोमा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए लिंफोमा सपोर्ट ग्रुप इंडिया ने चाय फ़ॉर लिंफोमा का आयोजन किया । इस दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों को चाय के कप के साथ लिंफोमा से नहीं डरने और उससे लड़ने का संदेश दिया गया । लिंफोमा को हरा चुके योद्धाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और मरीजों को बताया सही इलाज और सकारात्मकता से लिंफोमा कैंसर को हराया जा सकता है । लिंफोमा के इलाज के दौरान और इलाज के बाद किन किन बातों का खयाल रखना चाहिए इस बारे में भी जानकारी दी गई । इलाज करा रहे मरीजों ने भी लिंफोमा कैंसर को हर चुके योद्धाओं के अनुभवों को सुना और सवाल भी पूछे । इस दौरान राजीव गांधी कैंसर इस्टीट्यूट के सीईओ डीएस नेगी, डॉक्टर सुधीर कुमार रावल, डॉक्टर पिंकी यादव, डॉक्टर जसकरण, डॉक्टर रयाज़ अहमद, डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल , डॉक्टर अंजली, डॉक्टर हर्षा अग्रवाल, डॉक्टर किंशुकी जैन, डॉक्टर प्रीतेश, डॉक्टर अभय कपूर आदि मौजूद रहे । वहीं यूनाइटेड सिख, उम्मीद फाउंडेशन, इंडियन कैंसर सोसाइटी और इक्का ग्रुप ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन लिंफोमा सपोर्ट ग्रुप इंडिया की शमीम खान ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: