उद्धव को सबक सिखाने शाह का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 सितंबर 2022

उद्धव को सबक सिखाने शाह का आह्वान

shah-call-to-teach-uddhav-lesson
मुंबई 05 सितंबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें अच्छा सबक सिखाने का आह्वान किया। दो दिनों के मुंबई दौरे पर आए श्री शाह यहां पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री उद्धव ठाकरे ने न केवल भारतीय जनता पार्टी के साथ विश्वासघात किया बल्कि विचारधारा को भी धोखा दिया तथा महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का अपमान किया। भाजपा के शीर्ष नेता ने कहा,“हमने कभी श्री उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया। श्री उद्धव ने भाजपा और इस राज्य के लोगों को धोखा दिया। इसलिए वह सजा पाने के हकदार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि श्री उद्धव सत्ता के लालची हैं, राजनीति में धोखा देने वालों को सजा मिलनी चाहिए। श्री शाह ने सोमवार को मुंबई में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे। श्री शाह ने कहा कि श्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को धोखा दिया है और उन्हें उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। श्री शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में ‘मिशन 150’ अभियान पर फोकस करके काम करना चाहिए। इस बार भाजपा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शिवसेना को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में सर्वश्री देवेंद्र फडनवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। तभी से संभावना जताई जा रही है कि श्री राज ठाकरे बीएमसी चुनाव में भाजपा और एकनाथ समूह में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: