मुंबई 05 सितंबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें अच्छा सबक सिखाने का आह्वान किया। दो दिनों के मुंबई दौरे पर आए श्री शाह यहां पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री उद्धव ठाकरे ने न केवल भारतीय जनता पार्टी के साथ विश्वासघात किया बल्कि विचारधारा को भी धोखा दिया तथा महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का अपमान किया। भाजपा के शीर्ष नेता ने कहा,“हमने कभी श्री उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया। श्री उद्धव ने भाजपा और इस राज्य के लोगों को धोखा दिया। इसलिए वह सजा पाने के हकदार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि श्री उद्धव सत्ता के लालची हैं, राजनीति में धोखा देने वालों को सजा मिलनी चाहिए। श्री शाह ने सोमवार को मुंबई में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे। श्री शाह ने कहा कि श्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को धोखा दिया है और उन्हें उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। श्री शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में ‘मिशन 150’ अभियान पर फोकस करके काम करना चाहिए। इस बार भाजपा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शिवसेना को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में सर्वश्री देवेंद्र फडनवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। तभी से संभावना जताई जा रही है कि श्री राज ठाकरे बीएमसी चुनाव में भाजपा और एकनाथ समूह में शामिल होंगे।
सोमवार, 5 सितंबर 2022
उद्धव को सबक सिखाने शाह का आह्वान
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें