नयी दिल्ली 01 सितंबर, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले सप्ताह पांच से आठ सितंबर तक भारत की सरकारी यात्रा पर आयेंगी। विदेश मंत्रालय के अरिंदम बागची ने गुरुवार को यहां बताया कि सुश्री हसीना भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगी। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी बंगलादेशी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। श्री बागची ने कहा “ हाल के वर्षों में दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तर की भागीदारी कायम रही। सुश्री हसीना की यात्रा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों, आपसी विश्वास और समझ के आधार पर दोनों देशों के मध्य बहुआयामी संबंधों को मजबूत करेगी।” उन्होंने कहा कि सुश्री हसीना अपनी यात्रा के दौरान अजमेर जा सकती है। बंगलादेश की प्रधानमंत्री इससे पहले अक्टूबर 2019 में भारत यात्रा पर आयी थी। सूत्रों के मुताबिक सुश्री हसीना की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी करार नामक व्यापार समझौते की संभावना प्रबल है। सुश्री हसीना ने हाल ही में कैबिनेट बैठक में इस समझौते के मसौदे को मंजूरी दी थी। उनके यहां प्रमुख व्यापारिक संगठनों को भी संबोधित करने का कार्यक्रम संभावित है।
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
शेख हसीना अगले सप्ताह भारत आयेंगी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें