बिहार : 15 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

बिहार : 15 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान

bihar-news-congress
पटना : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव को आज लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल की अध्यक्षता में एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री राजेश कुमार सन्नी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्षों, विधान सभा अध्यक्षों सहित सभी स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव को लेकर अधिकारिक घोषणा की गयी. प्रदेश के चार जिलों  क्रमशः पटना महानगर, वैशाली, दरभंगा एवं बक्सर को लाॅटरी के माध्यम से सुरक्षित सीट के रूप में घोषणा की गयी. इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री राजेश कुमार सन्नी ने बताया कि श्री राहुल गांधी ने “नेता बनो,नेता चुनो” का अवसर हम युवाओं को दिया. आगे उन्होंने बताया कि आगामी 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक नामांकन , 8 सितम्बर को नाम वापस लेने, 9 सितंबर को स्क्रूटनी ,10  सितंबर   को उम्मीदवार के नाम का प्रकाशन एवं 15 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस का इतिहास संघर्ष के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि देश में युवा कांग्रेस आमजन की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ देश में आयी बाढ़ आपदा हो,कोरोना महामारी हो युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमेशा जान जोखिम में डालकर देश के जनता के हित में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए संकल्पित है. उन्होंने युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान मुहिम को मजबूती प्रदान करने का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने बताया कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव में 15 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. आगे उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में आमजन की लड़ाई से लेकर सभी ज्वलन्त मुद्दा को उठाते रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेना चाहिए और उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को सदस्यता अभियान से जुड़ने का अपील किया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, ई0 संजीव सिंह,नवनियुक्त प्री0एन0ओ0बी0 अबू तनवीर,चंदन राय,बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू, गरीब दास, लीगल सेल के चेयरमेन विकास कुमार झा,महासचिच निशांत सिंह, मुदस्सिर शम्स, अरफराज शाहिल,शारीकुज्जमा फारूकी खुर्रम,पूनम यादव, दीपक कुमार, तारिक अनवर बाबा सहित कई जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: