जदयू ने नीतीश को विपक्षी एकता बनाने के लिए अधिकृत किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 सितंबर 2022

demo-image

जदयू ने नीतीश को विपक्षी एकता बनाने के लिए अधिकृत किया

551500-newproject-2022-09-03t223153729
पटना 04 सितंबर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करने के लिए अधिकृत किया। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के बीच एकता विकसित करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन वह अगले लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक मजबूत ताकत हैं। श्री त्यागी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार से छुटकारा पाने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच एकता का समर्थन किया। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का वर्तमान नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी युग के कामकाज की शैली और संस्कृति से भटक गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *