मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश से स्वास्थ्य विभाग, मधुबनी के द्वारा आज जिले के 12 बाल हृदय रोगियों को जांच हेतु 15 सितंबर को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना भेजा गया । इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रेत्तर उपचार के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा। सिविल सर्जन, डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि पटना में आरंभिक जांच के उपरांत सभी जरूरतमंद बाल हृदय रोगियों को पूर्ण इलाज के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद, गुजरात भेजा जाएगा। इस प्रकार के इलाज के लिए साधारणतया चार से दस लाख रुपए का व्यय आता है। परंतु, राज्य सरकार की पहल से ऐसे सभी मरीजों को उनके घर से इलाज हेतु अस्पताल तक लाने, उनके उपचार के बाद पुनः उनको घर तक पंहुचाने का समूचा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी। डॉ कमलेश शर्मा जिला समन्वयक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि कुल 12 बच्चों को जिसमें तीस महीने से 15 वर्ष तक के ऐसे बच्चे शामिल हैं, जो हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
मधुबनी : 12 बाल हृदय रोगियों को जांच हेतु पटना भेजा गया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें