नयी दिल्ली 05 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के बाद विपक्षी नेताओं को लामबंद करने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। श्री कुमार ने सोमवार को यहां संवाददताओं से बातचीत में कहा कि वह विपक्षी नेताओं से मिलने आये हैं और यदि विपक्ष एकजुट हो जाता है तो एक अच्छा माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को एक सूत्र में बांधना चाहते हैं और उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा अन्य विपक्षी नेताओं से मिलने के साथ साथ राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि राजग से नाता तोड़ने के बाद श्री कुमार विपक्षी नेताओं से लगातार एकजुट होने की अपील कर रहे हैं और अगले आम चुनाव में राजग को टक्कर देने की रणनीति बना रहे हैं।
सोमवार, 5 सितंबर 2022
प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं : नीतीश कुमार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें