सोपोर मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

सोपोर मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर

two-jaish-terrorists-killed-in-sopore
श्रीनगर 31 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी को मार गिराया है। अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बोमई में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा,“जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।” उन्होंने कहा, “अब तक जारी मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।” कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीपीजी विजय कुमार ने कहा कि सोपोर मुठभेड़ में मारे गए जैश के आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद रफी और कैसर अशरफ के रूप में हुई है। आतंकवादी रफी पर पहले ही दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज है। दोनों आतंकवादी कई अपराध में शामिल है। सूचना के अनुसार ये सोपोर क्षेत्र में नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: