बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु आपसी समन्वय की मिसाल कायम- सांसद श्री भार्गव
विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने सोमवार को विदिशा जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम सदस्यों के लिए रेस्क्यू कर तीन हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर लाया गया। इसके अलावा जिले के तीन ऐसे स्थल थे जहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व होमगार्ड के सदस्य पहुंच नहीं पा रहे थे। उन स्थलों के बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थलों पर लाने के कार्यों में सेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई। उन्होंने बताया कि जिले में 28 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब तक 18 करोड़ से अधिक की राशि पीड़ितों के बैंक खातों में जमा कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने विदिशा ही नहीं बल्कि इंदौर व रायसेन जिलों के उद्योगपति, व्यापारियों व समाजसेवियों के द्वारा विदिशा के बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु पहुंचाई गई सामग्री, वस्त्रों, बर्तन, खाद्य सामग्री इत्यादि की भी जानकारी दी गई। विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि विदिशा जिला सदैव परस्पर आपसी समन्वय के लिए जाना जाता है। बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान भी यह भावना ओर अधिक प्रबल होकर उभरी है। एक दूसरे के सहयोग से हम किसी भी प्रकार की समस्या के प्रभाव को कम कर सकते हैं। उन्होंने राहत राशि, सामग्री व फसलीय नुकसान के सबंध में भी चर्चा कर जानकारी प्राप्त की है। कलेक्टर श्री भार्गव ने विदिशा सांसद को आश्वस्त कराया कि जिस प्रकार प्रदेश में सबसे पहले विदिशा जिले में मुख्यमंत्री जी द्वारा वन क्लिक के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को राशि जारी की गई है ठीक वैसे ही आगामी तीन दिवस के भीतर फसलों का सर्वे कार्य पूर्ण हो जाएगा और मुख्यमंत्री जी के द्वारा ही फसलीय मुआवजा राशि वन क्लिक के माध्यम से जमा की जाएगी। इसके लिए आवश्यक कार्यों का संपादन पूर्णता की ओर है। इस बैठक में बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के अलावा श्री राकेश जादौन, श्री राकेश शर्मा, श्री राजेश जैन, श्री कैलाश रघुवंशी के अलावा जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, श्रीमती अमृता गर्ग, हर्षल चौधरी, एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने सोमवार को पुरानी नगर पालिका बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल श्रीफल व प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया है। गौरतलब हो कि विदिशा नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के 11 गुरूजन सेवानिवृत्त होने पर उन सबका आज शिक्षक दिवस पर सांसद सहित अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर पार्षदगणों के अलावा विदिशा जनपद अध्यक्ष श्री वीरसिंह रघुवंशी, डॉ राकेश जादौन, श्री राकेश शर्मा, श्री कैलाश रघुवंशी समेत अन्य के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के अलावा गणमान्य नागरिक व नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ितों को सामग्री का वितरण
विदिशा शहर में विगत दिनों हुई अतिवर्षा व बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से प्रभावितों को चहुंओर से मदद मुहैया कराई जा रही है। विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने आज सोमवार को रायपुरा बस्ती के बाढ़ प्रभावितों से संवाद कर उनका हौसला अफजाई ही नहीं किया बल्कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक खाद्य सामग्री, वस्त्र, बर्तन इत्यादि प्रदाय किए। रायपुरा बस्ती में भैंरो मंदिर के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं पार्षदगण, विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीरसिंह रघुवंशी के अलावा डॉ राकेश जादौन, श्री राकेश शर्मा, श्री कैलाश रघुवंशी, पत्रकार श्री अटल तिवारी ने भी बाढ़ पीड़ितों को सामग्री अपने हाथों से प्रदाय की है। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी, नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी वार्डवासी व बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे।
सामग्री का अवलोकन
विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने विदिशा के बाढ़ पीड़ितों के लिए अन्य जिलों से प्राप्त होने वाली सहयोगी सामग्रियों का अवलोकन किया है। नवीन कलेक्ट्रेट के भू-तल सभागार कक्ष में भण्डारित सामग्री की जानकारी कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने दी। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि इंदौर एवं रायसेन जिले के उद्योगपतियों ने आग्रह पर अब तक छह ट्रक सामग्री विदिशा जिले के बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई गई है। जिसका सतत वितरण कार्य जारी है।
स्कूलों के निरीक्षण हेतु दल गठित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में स्कूलों के निरीक्षण करने हेतु दल गठित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मुद्गल को दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि पिछली पाक्षिक अवधि में सिरोंज एवं लटेरी अनुविभाग क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी व उचित मूल्य की दुकानें समय पर नहीं खुल रही हैं जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए दोनों अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश ही नहीं दिए बल्कि औचक निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं की हिदायत दी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने लटेरी क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण हेतु क्षेत्र की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हर रोज कम से कम चार उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करें और जहां कहीं कमियां पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ प्रकरण अनिवार्य रूप से दर्ज करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी दोनों को मंगलवार व गुरूवार को लटेरी क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली शिकायतों की वस्तुस्थिति से अवगत होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही पूरी की जा सके। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी विकासखण्डों के जिला शिक्षा अधिकारी व बीआरसी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्कूली बच्चे जिनकी समग्र आईडी नहीं बनी है, उन बच्चों की नवीन समग्र आईडी बनाने का कार्य 15 दिवस के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के विभिन्न विभागों हेतु स्वीकृत नवीन भवनों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी की गई राशि से जिले में 32 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जाना है इसके लिए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा राशि भी जारी की जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है। उन कारणों से अवगत कराने के निर्देश देते हुए लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के तथा निर्माण ऐजेन्सी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों व खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि शासकीय भवनों के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि की प्राप्ति के प्रस्ताव अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करें ताकि जमीन की समस्या का निदान अबिलंव हो सके। कलेक्टर श्री भार्गव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार नहीं बंटने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के एसडीएम को जांच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अनेक क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि समूह द्वारा पोषण आहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। अतः ऐसे समूह के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अब तक पोषण आहार क्यों वितरित नहीं किया जा रहा था उन कारणों पर आधारित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यालय को दिए गए हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि अब सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण पूर्वानुसार शिविर आयोजित करें। इन शिविरों में संबंधित आवेदक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के जबावदेंही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूची भेजें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 20 तारीख को सीएम हेल्पलाइन की प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग सूची जारी हो जाती है। अतः विदिशा जिला वॉटम फाइव में शामिल ना रहे इसके लिए जिन विभागों के आवेदक बहुतायत संख्या में लंबित हैं उन विभागों के अधिकारियों को विशेष पहल करनी होगी और हर रोज निराकरण की अपडेट जानकारी से डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग को अवगत कराने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए हैं। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा आवेदनों के निराकरण हेतु की गई पहल व निराकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारियां प्रस्तुत की गई थीं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी के अलावा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, श्रीमती अमृता गर्ग, श्री हर्षल चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
पशुओं का टीकाकरण कराएं
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा 22 अगस्त से 45 दिनों तक खुरपका मुंहपका (एफ.एम.डी.) रोग का टीकाकरण 4 माह से ज्यादा की उम्र के सभी गौवंशीय एवं भेंसवंशीय पशुओं में किया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय से उपलब्ध जानकारी अनुसार विदिशा जिले को कुल 4,28,880 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जो की पूर्णतः निशुल्क है। उन्होंने समस्त पशुपालकों से अपील की है कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण कराकर पशुओं में होने वाली इस बीमारी से उन्हें सुरक्षित रखें।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षक पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विदिशा में शिक्षक पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मध्यप्रदेश शासन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेशानुसार 5 सितंबर से 9 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं ने सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ का अभिनंदन और सम्मान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने शिक्षक शब्द की महत्ता बताते हुए हमारे जीवन में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मां हमारी पहली शिक्षक होती है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के जीवन को सकारात्मक दिशा देते हैं। प्राध्यापक रवि रंजन ने कहा कि शिक्षक दिवस हम शिक्षकों को भी उत्तरदायित्व से भर देता है। कार्यक्रम में अवनि भार्गव, छाया शर्मा, आकांक्षा विश्वकर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी। यह आयोजन डॉ ज्योति मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय के साहित्यिक क्लब एवं संगीत विभाग के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंजलि सक्सेना ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शीतल रघुवंशी ने किया। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने श्मेरे सपनों का भारतश् विषय पर चित्र बनाये। इस अवसर पर डॉ सीमा चक्रवर्ती ने किया। डॉ वसुंधरा गवांदे, डॉ विनिता प्रजापति, डॉ आरती मल्होशिया एवं अन्य प्राध्यापकों का सक्रिय सहयोग किया।
सोयाबीन की फसल में फलियां गिरने की समस्या, कारण एवं निदान
वर्तमान समय में सोयाबीन की फसल में फलिया गिरने की समस्या देखने को मिल रही है। निरन्तर एवं अत्याधिक वर्षा होने के कारण तथा जल निकास का उचित प्रबंधन न होने के कारण सोयाबीन के पौधों की जड़ों में पर्याप्त वायु संचार (अवायवयी) न होने के कारण फलिया गिरने की समस्या पैदा हो जाती है। बाधित बीज की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अत्याधिक वर्षा तथा जल भराव के कारण बीमारियों के लिये भी अनुकूल स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वर्तमान समय में ऐसी परिस्थिति में वायुवी अंगमारी (।मतपंस ठसपहीज) नामक बीमारी भी दिखाई दे रही है। इस बिमारी में पत्तियों तथा फलियों पर हल्के बेंगनी रंग के धब्बे बन जाते है और इस स्थिति में फलियां गिरने लगती है। कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के कृषि वैज्ञानिक एवं अधिष्ठाता डॉ वीके गर्ग ने कृषकों को सलाह दी है कि वह खेत में उचित जल निकासी का प्रबंध करे। साथ ही यदि वायुवी अंगमारी का प्रकोप दिखाई दे रहा है, तो हैक्जाकोनाजोल या टेबूकोनाजोल की 1 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। जब फसल पर सेमीलूपर एवं चने की इल्ली का प्रकोप होता है तो भी फलियां गिरने लगती है एवं ऐसी फलियों पर छिद्र दिखाई देते है। इनके रोकथाम के लिये किसान भाईयो को इमामेक्टिन बेन्जोएट 200 ग्राम या फ्लूबेनडामाइड या क्लोरोन्ट्रानीलीप्रोल की 150 मिली मात्रा को प्रति हैक्टेयर छिड़काव करना चाहिये।
पल्स पोलियो अभियान की तैयारियां जारी
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान अन्तर्गत आ सोमवार को विकासखण्ड ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, आशा सुपरवाइजर एवं सीएचओ के द्वारा शून्य से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाए जाने की प्लानिंग तय की गई है। ग्राम स्तरीय पोलियो बूथ का गठन कर माइक्रो प्लान बनाकर प्रथम दिवस पोलियो बूथ पर एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही आवागमन स्थल, मेला स्थल, रेलवे स्टेशनों पर ट्रांजिस्टर इन एवं अस्थाई निर्माण स्थल एवं अन्य माइग्रेटरी परिवारों को मोबाइल टीम के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी। 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन कर 1 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बालक बालिकाओं को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की एक खुराक दी जाना है। यह खुराक 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी की एल्बेंडाजोल की आधी गोली एवं 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बालक बालिकाओं को 400 एमजी की एल्बेंडाजोल की एक गोली की खुराक सभी स्कूलों एवं आंगनबाडियों में दर्ज बच्चों को भी दी जाना है। साथ ही शाला त्यागी बालक-बालिकाओं को भी आंगनबाड़ी में 13 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 16 सितंबर को मापअप दिवस के रूप में दवा खिलाना है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को विस्तार से समझाया गया है। साथ ही किए गए कार्य की अपने सुपरवाइजर के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर से पर किए गए कार्य की रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशिक्षण में विकासखंड के बीएमओ डॉ कल्बे अब्बास जैदी ने सभी से कहा गया कि अभियान के तहत सौंपे गए कार्यों का समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें ताकि ग्यारसपुर विकासखण्ड में एक भी बच्चा पोलियो विमुक्ति दवा पिलाने से व कृमिशनाक गोली खिलाने से वंचित ना रहे।
किसी भी देश को महान और गौरवशाली बनाने में शिक्षको की अहम भूमिका होती है- शशांक श्रीकृष्ण भार्गव
विदिशाः- शिक्षक दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.विद्यालय लश्कपुर में विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव की विधायक निधि से 2.27 लाख रूपये की राशि से निर्मित स्मार्ट क्लास का लोकापर्ण एवं लश्करपुर संकुल के सेवानिवृत शिक्षको व अध्यापको का सम्मान समरोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी, सरपंच नीलम हेमंत राजपूत एवं उपस्थित अतिथियो द्वारा संकुल के 56 अध्यापको का पुष्प माला पहनाकर शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं उपहार स्वरूप डॉक्यूमेंट फाइल भेंट कर सम्मान किया गया। संस्था प्राचार्य संतोष शर्मा द्वारा अतिथियो का सम्मान एवं शाला की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। सरपंच नीलम हेमंत राजपूत द्वारा 15 अगस्त को शाला परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले होनहार छात्र-छात्राओ को शील्ड देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव वे कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार की तरह होते है जो अपने विद्यार्थियो को सही ज्ञान प्रदान करके उनको योग्य नागरिक बनाते है इसलिए किसी भी देश को महान और गौरवशाली बनाने मे शिक्षको की अहम भूमिका होती है। शिक्षक रचनात्मक विचारो द्वारा बच्चो का आचरण ऊंचा करते है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन सिंह यादव, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षको की भूमिका को रेखांकित किया। विधायक भार्गव द्वारा शासकीय विद्यालयो में आधुनिक सुविधाओ में सुसज्जित स्मार्ट क्लास बनवाने को शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होने कहा पहली बार किसी जनप्रतिनिधी द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुरेश मोतियानी, कालूराम मीणा, अजय कटारे, दीवान किरार, सुजान सिंह राजपूत, हेमंत राजपूत, प्रवीण सिंह परमार, वीरेन्द्र राजपूत, डॉ. राजेन्द्र दंागी, राजेश शर्मा, विजयकांत रैकवार, कपिल दुबे भम्मूदादा, धर्मेन्द्र जादौन, प्रदीप वेद ओपी शर्मा, ओपी सोनी, जालम सिंह लोधी, मुआज कामिल, हरिओम किरार, बाबू पाल, अमरचंद राठौर, अनिरूद्ध सिंह शाला स्टाफ, छात्र-छा़त्राओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें