लखनऊ 01 सितंबर, हैंडबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने सफाई देते हुये कहा है कि उनके खिलाफ रची गयी साजिश का पर्दाफाश होने और मामले की जांच पूरी होने तक वे राष्ट्रीय खेलों की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे। डा पांडेय ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली हैंडबॉल खिलाड़ी उन तत्वों द्वारा रची गयी साजिश का हिस्सा है जो नहीं चाहते कि वे आईओए के चुनाव में हिस्सा लें। हरियाणा से सटे राजस्थान के भिवाड़ी में उनके खिलाफ महिला खिलाड़ी द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर और इससे पहले प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दी गयी दलील में काफी फर्क है और यह जांच का विषय है। एक ही आरोप को अलग अलग ढंग से कहना, उसकी मंशा में सवालिया निशान लगा रहा है।
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
जांच पूरी होने तक नहीं बनूंगा खेल गतिविधि का हिस्सा : पांडेय
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें