मधुबनी : 50 हजार रूपए का इनामी राम लोचन यादव समेत कुल 5 की हुई गिरफ्तारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अक्टूबर 2022

मधुबनी : 50 हजार रूपए का इनामी राम लोचन यादव समेत कुल 5 की हुई गिरफ्तारी।


मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। दो कुख्यात  सहित कुल 5 अपराधी को किया  गिरफ्तार। लूट हत्या सहित दर्जनों अपराध का आरोपी सुनील कुमार यादव, और रामलोचन यादव समेत वीरेंद्र यादव ,अविनाश कुमार ,यादव और संतोष यादव को भी किया गिरफ्तार मधुबनी एसटीएफ ने फुलपरास थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार,। कुख्यात अपराधी रामलोचन यादव पर 50 हजार रुपये का था इनाम।  वही सुनील यादव पर अब तक 33 मुक़दमे था दर्ज। कई संगीन अपराध का मुजरिम हैं सुनील यादव । काफी लंबे समय से पुलिश को सुनील यादव और रामलोचन यादव की थी तलास। पुलिश को गुप्त सूचना मिली थी। कि सभी अपराधी नगर निकाय चुनाब में दहशत फैलाने का तैयारी कर रहे हैं।  एसटीएफ के द्वारा जब अपराधी को पकड़ने की कोशिश किया गया तो सुनील यादव ने पुलिश टीम पर गोलीवारी कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी अपराधीयो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुनील की कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी। तथा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान एक देसी कट्टा, एक पिस्टल,  17 गोली, एक खोखा ,  मोबाइल तीन बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  इस केस को उद्भेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए बरिए अधिकारी को लिखा जाएगा। मौके पर टीम में सामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा फुलपरास, थाना अध्यक्ष फुलपरास ललन चौधरी, अंचल निरीक्षक फुलपरास राजेश कुमार, ओपी अध्यक्ष नरहिया सुनील कुमार झा, सदन राम ,शशि भूषण सिंह ,सुरेश कुमार, ईम्पु कुमारी ,मनोहर कुमार, राजेश कुमार, गया नन्द ठाकुर ,सुनील कुमार पासवान, समेत SOG 1 एसटीएफ बिहार पटना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: