आजाद देश की लड़कियां तुम, हर काम करके दिखाओगी।।
काम करोगी ऐसा तुम, जग में नाम रोशन कर जाओगी।
किसी के सर का बोझ नहीं तुम, सबका बोझ उठाओगी।।
सागर की लहरों से लड़कर हर तूफान से टकराओगी।
ऊँची उड़ान लगाकर तुम, हवा में उड़ती जाओगी।।
नहीं सहोगी किसी के वार तुम, वार पर वार करती जाओगी।
क्या समझा है जग ने तुमको, हर काम करके दिखाओगी।।
यह कहकर कमजोर नहीं लड़कियां, कितनी हिम्मत है ये दिखाओगी।
साहसी लड़कियां क्या होती हैं, इस जग को बतलाओगी।।
लक्ष्मी गढ़िया
पोथिंग, कपकोट
बागेश्वर, उत्तराखंड
(चरखा फीचर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें