छोटी सी परी होती है बेटियां।
मां बाप की जान होती हैं बेटियां।।
क्यों बोझ समझते हो बेटियों को?
एक बार जीवन देकर देखो बेटियों को।।
बेटियों से कोई गरीब नहीं होता।
बेटियां ही गरीबी से बचाती है।।
घर की लक्ष्मी होती है बेटियां।
छोटी सी जान होती है बेटियां।।
धरती की शान होती है बेटियां।
जीने की वजह होती है बेटियां।।
सच तो यह है दुनिया वालों।
देश की शान होती है बेटियां।।
निशा गढ़िया
कपकोट, बागेश्वर
उत्तराखंड
चरखा फीचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें