मधुबनी : जिले में नए पेट्रोलपम्प की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

मधुबनी : जिले में नए पेट्रोलपम्प की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

  • जिलाधिकारी ने पेट्रोलपंप की स्थापना से संबधित एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) निर्गत को लेकर किया बैठक। 

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले के अंतर्गत नए पेट्रोल पंप खोले जाने से संबंधित प्राप्त आवेदनों के आलोक में बारी बारी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम  ज्यादातर मामलों में कार्य में प्रगति पाई गई जिसपर  जिलाधिकारी ने संतोष भी व्यक्त किया। वहीं, कुछ मामले ड्राइंग में बदलाव व आवेदक के स्तर से विभाग द्वारा विभिन्न चरणों के प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने जैसे कारणों से भी मामले लंबित  पाए गए। जिलाधिकारी ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, बीपीसीएल, आईओसीएल, एचपीसीएल, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि से आए प्रतिनिधियों को लंबित सभी मामलों में तत्परता दिखाते हुए कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में सभी स्टेक होल्डर्स दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, वंदना कुमारी,  एसडीओ, एन एच डिवीजन, सीतामढ़ी, अनिमेष कुमार, एरिया मैनेजर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, गौरव यादव, सेल्स ऑफिसर, बीपीसीएल, सुधीर सबरवाल, साइट इंचार्ज, पीआईयू, दरभंगा, राजेश कुमार, साइट इंचार्ज, पीआईयू, दरभंगा, अंशुल कुमार सहित संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: