मधुबनी, जिलाधिकारी ने 02 अक्टूबर 2022 को जिले के सभी पंचायतों में गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने और इस अवसर पर पंचायत विकास योजना के निर्माण के लिए पूर्ण रूप से फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि ग्राम पंचायतों का समावेशी विकास, संसाधनों के शत प्रतिशत उपयोग एवं विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं एवम कार्यक्रम के अभिसरण से ही संभव है। इसके लिए पीपुल प्लान कैंपेन के तहत सबकी योजना सबका विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023/24 के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/ प्रखंड पंचायत विकास योजना एवं जिला पंचायत विकास योजनाओं को तैयार किए जाने एवम ई ग्राम स्वराज पोर्टल के द्वारा प्रविष्टि किए जाने पर पूरा जोर है। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत के तीनो स्तरों पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए समयबद्ध कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के मध्य ग्राम पंचायत के समावेशी विकास हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2023/24 के लिए पंचायत विकास योजना (जी पी डी पी/ बी पी डी पी/ डी पी डी पी) तैयार करने और ई ग्राम स्वराज पोर्टल में डाटा प्रविष्टि किए जाने का निर्देश दिए गए हैं।
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
मधुबनी : गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें